Friday, December 8, 2023
HomeEducationअगले साल इन नौकरियों में जमकर बरसेगा पैसा! अभी से कर लें...

अगले साल इन नौकरियों में जमकर बरसेगा पैसा! अभी से कर लें तैयारी और करें मोटी कमाई…

High Salary Jobs Of 2024: इंडिया की इकोनॉमी जिस प्रकार ग्रो कर रही है, ऐसी उम्मीद है कि आने वाले सालों यानी साल 2025-26 तक ये दुनिया की तीसरी बड़ी इकोनॉमी बन सकती है. ऐसे में यहां नौकरियों की संभावना से लेकर अच्छी सैलरी की जॉब्स तक बहुत से ऑप्शन और ज्यादा उपलब्ध होंगे. स्किल्ड वर्कर्स की डिमांड भी बढ़ेगी और अच्छ काम करने वालों को अच्छा पैसा भी मिलेगा. बहुत सारी रिसर्च और रिपोर्ट्स के आधार पर एक अंदाजा लगाया जाए तो कुछ फील्ड ऐसी हैं जिनमें आने वाले सालों में अच्छी कमाई हो सकती है. जानते हैं ऐसी ही फील्ड की सूची.

डेटा साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस इंजीनियर

ये दोनों ही फील्ड ऐसी हैं जिनमें आने वाले समय में काबिल लोगों की मांग बढ़ने वाली है. आने वाला समय डेटा का है ऐसे में इसे हैंडल, मैनेज, सिक्योर रखने वाले लोगों की डिमांड इंडस्ट्री में बढ़ेगी. इसलिए अगर आपको इस फील्ड में रुचि हो तो डेटा साइंस, एआई, मशीन लर्निंग, रोबोटिक्स जैसी फील्ड में जाने के लिए खुद को तैयार कर सकते हैं. आईटी की फील्ड इस सूची में सबसे ऊपर आती है. यहां के कैंडिडेट साल के 10 से 25 लाख रुपये आराम से कमा सकेंगे.

बिजनेस एनालिस्‌ट्स और मैनेजमेंट कंसल्टेंट्स

इंटरनेशनल बिजनेस, क्रॉस कल्चर मैनेजमेंट, ग्लोबल सप्लाई चेन मैनेजमेंट जैसी चीजों के बढ़ने के साथ ही मैनेजमेंट कंसल्टेंट्स की डिमांड बहुत बढ़ रही है. ई-कॉमर्स से लेकर डिजिटल मार्केटिंग तक हर फील्ड में इनकी जरूरत है. इसी तरह किसी संस्थान के लिए लॉन्ग टर्म स्ट्रेटजीस बनाने के लिए बिजनेस एनालिस्ट्स की मांग बढ़ती जा रही है. इस फील्ड में साल के 10 से 30 लाख रुपये तक कमाए जा सकते हैं.

इनवेस्टमेंट बैंकर

इनवेस्टमेंट बैंकिंग सर्विसेस की आने वाले दिनों में बहुत जररूत पड़ने वाली है. चूंकि इंडिया फॉरेन इनवेस्टमेंट के लिए भी लोगों की पसंद बनता जा रहा है इसलिए इनकी मांग रहती है. जिन्हें खास फील्ड जैसे एम एंड ए, प्राइवेट इक्युटी, वेंचर कैपिटल वगैरह की जानकारी है, उन्हें ज्यादा तवज्जो मिलती है. इस सेक्टर में शुरुआत से ही अच्छा पैसा है. साल के 15 से 50 लाख रुपये तक यहां कमाए जा सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: ये हैं इंडिया के टॉप इंस्टीट्यूट, IISc बैंगलोर पहले पायदान पर 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments