Friday, December 8, 2023
HomeEducationकल से शुरू होगी UPSC CSE मेन्स परीक्षा, लास्ट टाइम में करें...

कल से शुरू होगी UPSC CSE मेन्स परीक्षा, लास्ट टाइम में करें ये काम, बेहतर होगा रिजल्ट

UPSC CSE Mains 2023 Exam Day Guidelines: कल यानी 15 सितंबर 2023 से यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की सिविल सेवा मुख्य परीक्षा शुरू होगी. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने प्री परीक्षा पास कर ली है, वे अब मेन्स में बैठेंगे. एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड पहले ही रिलीज कर दिए गए थे जिन्हें यूपीएससी की ऑफीशियल वेबसाइट यानी upsc.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है. एडमिट कार्ड के साथ ही एग्जाम डे गाइडलाइंस भी जारी हुई हैं. परीक्षा देने जाने से पहले इन्हें ठीक से पढ़ लें और उसी हिसाब से कल की तैयारी पक्की करें.

एग्जाम डे गाइडलाइंस पर डालें एक नजर

  • परीक्षा के लिए समय से पहले निकलें और हो सके तो आज जाकर देख आएं कि आपका सेंटर कहां है. वहां कैसे पहुंचना है, किस रूट से कम भीड़ मिलेगी और कितने पहले निकलना ठीक रहेगा. ऐसी चीजें पहले ही पता कर लें.
  • ई – एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाल लें और अपने साथ ले जाएं. इसके साथ ही ओरिजिनल फोटो आईडी कार्ड भी कैरी करें. इसके बिना आपको एग्जामिनेशन हॉल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं मिलेगी.
  • परीक्षा शुरू होने से कम से कम आधा घंटे पहले पहुंच जाएं. ये नियम हर सेशन में लागू करें. ये भी जान लें कि किसी को भी परीक्षा कक्ष में एग्जाम शुरू होने से 10 मिनट पहले तक आखिरी एंट्री मिलेगी. इसके बाद गेट बंद हो जाएगा.
  • मोबाइल फोन या किसी भी और इलेक्ट्रऑनिक आइटम को साथ न ले जाएं.
  • जिन कैंडिडेट्स की फोटो ई – एडमिट कार्ड में साफ नहीं है उन्हें अपने साथ पासपोर्ट साइज फोटो ले जानी होगी. ये हर सेशन में करना होगा.
  • एडमिट कार्ड पर दिए निर्देश ठीक से पढ़ लें और सभी का पालन करें.

ऐसे पाएं अच्छे नतीजे

  • बचे एक दिन में परीक्षा की तैयारी के लिए कुछ नहीं किया जा सकता.
  • बेहतर होगा अब फोकस अपने ऊपर लगाएं और एग्जाम के लिए जाने से पहले अपनी तैयारियां पक्की कर लें.
  • ठीक से सोएं, ठीक से घर का हल्का और सादा खाना खाएं और खुद को मेंटली रिलेक्स रखने की कोशिश करें.
  • वजह कोई भी हो आप इस समय बीमार होना अफोर्ड नहीं कर सकते इसलिए बेस्ट यही रहेगा की आज रिलैक्स करें.
  • तनाव बिलकुल न लें और ना ही अपनी तैयारी का आंकलन करने की कोशिश करें. अपनी तुलना भी किसी से न करें.
  • अगर मन नहीं मानता है तो सरसरी निगाह से फैक्ट्स और फिगर्स पर, चार्ट, डायग्राम और करेंट अफेयर्स पर एक नजर डाल लें.
  • जो फिगर याद करने वाले हों, उन्हें रिवाइज कर लें पर डीप स्टडी के चक्कर में न पड़ें. रात में देर तक न जागें.
  • खुद के शरीर को ऐसे तैयार रखें कि 15 से लेकर 24 सितंबर तक होने वाली परीक्षा के दौरान आपका स्वास्थ्य एकदम ठीक रहे. 

यह भी पढ़ें: PhD एंट्रेंस के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट आगे बढ़ी 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments