Wednesday, December 6, 2023
HomeEducationप्राइमरी टीचर के 26 हजार पद पर चल रही है भर्ती, तुरंत...

प्राइमरी टीचर के 26 हजार पद पर चल रही है भर्ती, तुरंत कर दें अप्लाई, मिलेगी बढ़िया सैलरी

JSSC Recruitment 2023 Registration Last Date: जेएसएससी ने बहुत समय पहले टीचर के बंपर पद पर भर्ती निकाली थी. इनके लिए आवेदन की प्रक्रिया काफी समय से चल रही है और अब अप्लाई करने की लास्ट डेट भी आ गई है. इसलिए वे कैंडिडेट्स जो इन वैकेंसी के लिए आवेदन करने की योग्यता और इच्छा रखते हों, वे बताए गए प्रारूप में तुरंत अप्लाई कर दें. फॉर्म भरने की लास्ट डेट आज यानी 15 सितंबर 2023 दिन शुक्रवार है. पहले लास्ट डेट 7 सितंबर थी जिसे बदलकर 15 सितंबर कर दिया गया था क्योंकि आवेदन देर से शुरू हुए थे. 

परीक्षा से होगा सेलेक्शन

इन पद पर नौकरी पाने के लिए सेलेक्शन केवल एक यानी सिंगल परीक्षा से होगा. इस एग्जाम के लिए ही आवेदन चल रहे हैं. झारखंड ट्रेन्ड प्राइमपी टीचर कंबाइंड कांपटीटिव एग्जामिनेशन 2023 इस परीक्षा का नाम है और इसे पास करने वाले कैंडिडेट्स को ही नियुक्ति मिलेगी. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से 26001 पद भरे जाएंगे.

शुल्क कितना है और सैलरी कितनी मिलेगी

इन पद पर आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 100 रुपये शुल्क देना होगा. ओबीसी, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए भी शुल्क इतना ही है. केवल एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी के लिए शुल्क 50 रुपये है.

सेलेक्ट होने पर क्लास एक से पांच तक के लिए सैलरी 25,500 से लेकर 81,100 रुपये तक है. क्लास 6 से 8 के लिए सैलरी 29,200 रुपये से लेकर 92,300 रुपये तक है.

कौन कर सकता है अप्लाई

आवेदन करने के लिए पात्रता पद के मुताबिक है पर मोटे तौर पर ये नियम जान लें. कैंडिडेट का संबंधित विषय में ग्रेजुएशन पास होना जरूरी है साथ ही उसके बास झारखंड टीईटी पास सर्टिफिकेट होना चाहिए. प्राइमरी टीचर के लिए डीएलएड और झारखंड टीईटी पास योग्यता है. जनरल कैटेगरी के लिए एज लिमिट 21 से 40 साल है. आरक्षित श्रेणी को आयु सीमा में छूट मिलेगी.   

यह भी पढ़ें: IDBI बैंक में 600 पद पर निकली भर्ती 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments