Friday, December 8, 2023
HomeEducationबिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट जारी

बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट जारी

BSEB Bihar STET Result 2023 Out: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET 2023) के नतीजे जारी कर दिए हैं. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे वह आधिकारिक साइट bsebstet.com पर जाकर नतीजे चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार यहां बताए गए स्टेप्स को भी फॉलो कर सकते हैं.

बीएसईबी एसटीईटी परीक्षा 2023 (BSEB Bihar STET Result 2023) का आयोजन 04 से लेकर 15 सितंबर 2023 तक दो पालियों में हुआ था. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने बिहार एसटीईटी परीक्षा की आंसर की 19 सितंबर को जारी कर दी थीं. आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने के लिए उम्मीदवारों को 20 सितंबर तक का समय प्रदान किया गया था. अभ्यर्थियों को 50 रुपये प्रति आपत्ति के हिसाब से भुगतान करने के लिए कहा गया था. परीक्षा खत्म होने के बाद से ही उम्मीदवार बेसब्री से नतीजे का इंतजार कर रहे थे. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की तरफ से आयोजित माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा का परिणाम अध्यक्ष BSEB, आनंद किशोर ने की है.

BSEB Bihar STET Result 2023 Out: जरूरी कट ऑफ

  • सामान्य वर्ग: 50 फीसदी
  • पिछड़ा वर्ग: 45.5 फीसदी
  • अत्यंत पिछड़ा वर्ग: 42.5 फीसदी
  • एससी, एसटी वर्ग:  40 फीसदी
  • दिव्यांग वर्ग: 40 फीसदी
  • महिला: 40 फीसदी

BSEB Bihar STET Result 2023 Out: कैसे चेक करें नतीजे

  • स्टेप 1: रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bsebstet.com पर जाएं.
  • स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर बिहार एसटीईटी परिणाम 2023 पर क्लिक करें.
  • स्टेप 3: फिर उम्मीदवार आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें और लॉग इन करें.
  • स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार अपना रिजल्ट चेक करें.
  • स्टेप 5: फिर उम्मीदवार रिजल्ट को डाउनलोड कर लें.
  • स्टेप 6: अंत में उम्मीदवार रिजल्ट पेज का एक प्रिंट निकाल कर रख लें.

यह भी पढ़ें: स्कॉलरशिप की तलाश है तो इनके लिए करें अप्लाई, पढ़ लें डिटेल

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments