Wednesday, December 6, 2023
HomeEducationबिहार में टीचर पद पर नौकरी पाने का एक और मौका, दूसरे...

बिहार में टीचर पद पर नौकरी पाने का एक और मौका, दूसरे फेज के लिए 3 नवंबर से शुरू होंगे आवेदन

BPSC TRE Recruitment 2023 Second Phase: बिहार शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत जल्दी ही हो सकती है. इस बाबत बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन ने नोटिस जारी किया है. इस नोटिस में संभावित तारीखों का जिक्र किया गया है साथ ही ये भी कहा गया है कि इनमें बदलाव संभव है. इसलिए कैंडिडेट्स समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें ताकि कोई भी अपडेट न छूटे. ऐसा करने के लिए बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – bpsc.bih.nic.in.

ये हैं जरूरी तारीखें

नोटिस में दी जानकारी के मुताबिक बिहार टीचर भर्ती 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन 3 नवंबर 2023 से शुरू हो सकते हैं. इस तारीख से शुरू होकर पंजीकरण 14 नवंबर 2023 तक चलेंगे. इस दौरान ही आवेदन कर दें. बीपीएससी टीचर भर्ती के सेकेंड फेज़ के लिए परीक्षा का आयोजन 7 दिसंबर से 10 दिसंबर 2023 के बीच किया जा सकता है.

इतने पद पर होगी भर्ती

इस बारे में अभी पक्की जानकारी नहीं है पर मोटे तौर पर इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से इस बार करीब 70 हजार टीचर के पद भरे जा सकते हैं. ये पद सेकेंडरी स्कूल यानी क्लास 6 से 8 तक के और हायर सेकेंडरी स्कूल यानी क्लास 9 और 10 के लिए भरे जाएंगे.

एलिमेंट्री टीचर्स के अलावा, सेकेंडरी टीचर्स, हायर सेकेंडरी ट्रेन्ड टीचर्स, हेड टीचर्स भी एप्वॉइंट किए जाएंगे. इनका एप्वॉइंटमेंट बैकवर्ड क्लास और एक्सट्रीमली बैकवर्ड क्लास वेलफेयर के अंतर्गत होगा. इस बारे में डिटेल्ड नोटिस कुछ दिन में रिलीज किया जा सकता है. तभी वैकेंसी की संख्या के विषय में पक्की तौर पर कुछ कहा जा सकेगा.

नोटिस देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें. 

यहां भी निकली भर्ती

सीआईएसएफ ने हेड कॉन्सटेबल के 200 से ज्यादा पद पर भर्ती निकाली है. रजिस्ट्रेशन लिंक कल यानी 30 अक्टूबर 2023 दिन सोमवार को खुलेगा. आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे, इसके लिए कैंडिडेट्स को सीआईएसएफ की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. ऐसा करने के लिए वेबसाइट का पता ये है – cisfrectt.gov.in. अप्लाई करने की आखिरी तारीख 28 नवंबर 2023 है.

यह भी पढ़ें: अर्पित अग्रवाल ने टॉप की CDS परीक्षा, यहां देखें दूसरे टॉपर्स के नामों की सूची 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments