Sunday, December 3, 2023
HomeEducationसीटीईटी दिसंबर​ के लिए बेहद जल्द शुरू हो सकती है रजिस्ट्रेशन प्रोसेस,...

सीटीईटी दिसंबर​ के लिए बेहद जल्द शुरू हो सकती है रजिस्ट्रेशन प्रोसेस, जानें ​क्या है अपडेट

CTET December Session 2023 Notification Date: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से जल्द ही दिसंबर में होने वाली सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट की तारीखों का ऐलान कर दिया जाएगा. ये परीक्षा वर्ष में दो बार आयोजित की जाती है. सीटीईटी परीक्षा में हर साल लाखों उम्मीदवार शामिल होते हैं, ऐसे में बड़ी संख्या में उम्मीदवारों को इस परीक्षा से जुड़े नोटिफिकेशन का बेसब्री से इंतजार है. नोटिफिकेशन जारी होने और पंजीकरण प्रक्रिया शुरू होते ही उम्मीदवार आधिकारिक साइट ctet.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे.

बता दें कि साल 2022 में सीटीईटी दिसंबर सेशन की परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 31 अक्टूबर से शुरू हुई थी. जो कि 24 नवंबर चली थी. ऐसे में पिछले साल से तुलना करें तो एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस इसी महीने के अंत में शुरू हो सकती है. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को केवल ऑनलाइन अप्लाई करना होगा. तारीख निकल जाने के बाद अभ्यर्थी पंजीकरण नहीं कर सकेंगे.  

देना होगा शुल्क

सीटीईटी दिसंबर 2023 परीक्षा के लिए अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान करना होगा. उम्मीदवारों को फीस सिंगल पेपर व डबल पेपर के अनुसार जमा करनी होगी. सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को सिंगल एग्जाम के लिए 1 हजार रुपये का शुल्क देना होगा. जबकि दोनों पेपर्स के लिए 1200 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं, एससी/ एसटी/ पीएच वर्ग के उम्मीदवार जो केवल सिंगल पेपर के लिए आवेदन करेंगे उन्हें 500 रुपये देना होगा. जबकि दोनों पेपर्स के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 600 रुपये शुल्क अदा करना होगा. ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

  • स्टेप 1: उम्मीदवार सबसे पहले सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.
  • स्टेप 2: अब होम पेज पर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
  • स्टेप 3: फिर उम्मीदवार नाम, जन्म तिथि, ईमेल पता और मोबाइल नंबर प्रदान करें.
  • स्टेप 4: अब उम्मीदवार लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सीटीईटी 2023 आवेदन पत्र भरें.
  • स्टेप 5: फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  • स्टेप 6: इसके बाद उम्मीदवार फॉर्म सबमिट कर दें.  

यह भी पढ़ें- CBSE Board Exams 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जल्द जारी करेगा साल 2024 परीक्षा के लिए डेटशीट

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments