Sunday, December 3, 2023
HomeEducation4 करोड़ से ज्यादा टीचरों की जरूरत, इस रिपोर्ट में हुआ बड़ा...

4 करोड़ से ज्यादा टीचरों की जरूरत, इस रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

<p style="text-align: justify;">शिक्षा का सभी के जीवन में महत्व है. लेकिन अब दुनिया भर में शिक्षकों की कमी देखी जा रही है. हालांकि वर्ष 2016 के मुकाबले विश्व भर में प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षकों की संख्या में वृद्धि हुई है, लेकिन अभी भी पर्याप्त शिक्षक नहीं हैं. यूनेस्को के एक नए विश्लेषण के अनुसार 2030 तक प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा प्रदान करने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए 4.4 करोड़ शिक्षकों की आवश्यकता होगी. शिक्षकों की कमी के पीछे धन की कमी और इस क्षेत्र में रुचि की कमी दोनों समस्याएं हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">रिपोर्ट के मुताबिक यूनेस्को ने 2016 में अनुमान लगाया था कि विश्व भर में 6.9 करोड़ शिक्षकों की कमी है. लेकिन अब नए विश्लेषण के अनुसार यह कमी लगभग एक तिहाई घटकर 4.4 करोड़ रह गई है. हाल ही में हालात सुधर गए हैं, लेकिन शिक्षा की वैश्विक जरूरतों को पूरा करने के लिए अभी भी बहुत अधिक शिक्षकों की आवश्यकता है.</p>
<p style="text-align: justify;">साल 2016 के बाद से दक्षिण एशिया में 78 लाख शिक्षकों की कमी आधी हो गई है. दुनिया भर में इस क्षेत्र ने सबसे अधिक प्रगति की है. इसके विपरीत, उप-सहारा अफ्रीका ने बहुत कम प्रगति की है और वर्तमान विश्वव्यापी गिरावट में तीन में से एक के लिए अकेले जिम्मेदार है. यूरोप और उत्तरी अमेरिका में कम जन्म दर के बावजूद विश्व में शिक्षकों की कमी तीसरी सबसे बड़ी है. 48 लाख अतिरिक्त शिक्षकों की जरूरत है. रिपोर्ट के अनुसार कैरेबियन और लैटिन अमेरिका में 32 लाख शिक्षकों की कमी है.</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>संकट में है ये पेशा</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">यूनेस्को की महानिदेशक आंद्रे एंजोले ने कहा है कि यह पेशा बहुत बड़े संकट में है. विश्व के कुछ भागों में उम्मीदवारों की कमी है. अच्छा ऑप्शन मिलने पर लोग तुरंत शिक्षक की नौकरी छोड़ देते हैं. हमें शिक्षकों का महत्व देना चाहिए साथ ही बेहतर प्रशिक्षण व समर्थन प्रदान करना चाहिए. वहीं, यूनिसेफ के प्रतिनिधि जॉन एग्बोर ने बुर्किना फासो में कहा है कि हिंसा और असुरक्षा के कारण बड़ी संख्या में बच्चे अभी भी स्कूल नहीं लौट पा रहे हैं. कई स्कूल बंद हैं, ये बहुत परेशान करने वाली बात है. हमें इस क्षेत्र में काम जारी रखना होगा. साथ ही ये सुनिश्चित करना होगा कि बुर्किना फासो में हर बच्चा पढ़ सके और अपने सपनों को पंख दे सके.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें- <a title="CTET December Session 2023:​ सीटीईटी दिसंबर​ के लिए बेहद जल्द शुरू हो सकती है रजिस्ट्रेशन प्रोसेस, जानें ​क्या है अपडेट" href="https://www.abplive.com/education/ctet-december-session-2023-notification-date-soon-check-syllabus-exam-pattern-2509454" target="_blank" rel="noopener">CTET December Session 2023:​ सीटीईटी दिसंबर​ के लिए बेहद जल्द शुरू हो सकती है रजिस्ट्रेशन प्रोसेस, जानें ​क्या है अपडेट</a></strong></p>

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments