Friday, December 8, 2023
HomeTech40 Percent Discount Is Available On Washing Machine Hurry Up Offer Is...

40 Percent Discount Is Available On Washing Machine Hurry Up Offer Is Limited

washing machine Discount : ई-कॉमर्स साइट पर इस समय डिस्काउंट की बारिश हो रही है. अगर आप रगड़-रगड़ के कपड़े धोने से परेशान हो गए हैं, तो आपको अपने घर के लिए नई वॉशिंग मशीन खरीद लेनी चाहिए. आपको बता दें इस समय ई-कॉमर्स साइट पर वॉशिंग मशीन पर बेहतरीन डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है.

आपको बता दें ये ऑफर अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल और फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डे सेल में मिल रहा है. इन सेल में आपको कई नामी कंपनियों की वॉशिंग मशीन पर डायरेक्ट 40 प्रतिशत तक डिस्काउंट मिलेगा. ऐसे में आप आधी से थोड़ी ज्यादा कीमत में नई वॉशिंग मशीन अपने घर ला सकते हैं और कपड़ों को रगड़-रगड़ के धोने से छुटकारा पा सकते हैं.

Whirlpool 6 kg Magic Clean

Whirlpool की इस वॉशिंग मशीन की प्राइस 17,600 रुपये है, लेकिन फ्लिपकार्ट से आप इसे 22 प्रतिशत के डिस्काउंट पर केवल 13,690 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके अलावा नो-कॉस्ट ईएमआई पर इस मशीन को 1,141 रुपये की किस्त पर भी घर लाया जा सकता है.

SAMSUNG 6 kg 5 star

सैमसंग की ये वॉशिंग मशीन सेमी ऑटोमेटिक है. इस वॉशिंग मशीन की ओरिजनल प्राइस 9,900 रुपये है, जिसे आप केवल 8,990 रुपये में खरीद सकते हैं. साथ ही आप इसे ईएमआई पर खरीदना चाहते हैं तो केवल 500 रुपये मंथली ईएमआई देकर भी इसे घर लाया जा सकता है.

LG 7 kg 5 Star

एलजी की ये वॉशिंग मशीन 14,190 रुपये में लिस्ट है, इस वॉशिंग मशीन को आप 10,990 रुपये में घर ला सकते हैं. इस वॉशिंग मशीन को आप 1,832 रुपये की ईएमआई पर भी घर ला सकते है. ये वॉशिंग मशीन एक बार में 7 किलो तक कपड़े धो सकती है.

realme TechLife 7.5 kg 5 Star

रियलमी की इस वॉशिंग मशीन पर आपको 40 प्रतिशत डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है, जिसमें आप 19,990 रुपये वाली इस वॉशिंग मशीन को केवल 11,990 रुपये में खरीद सकते हैं. ये वॉशिंग मशीन 1,999 रुपये की ईएमआई पर भी घर लाई जा सकती है.

यह भी पढ़ें : 

Google Pixel 7 केवल 14,899 रुपये में खरीदने का मौका, जल्दी कीजिए सीमित समय के लिए है ऑफर

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments