Wednesday, December 6, 2023
HomeLifestyleHealth7 नवंबर : राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस, जानें इतिहास

7 नवंबर : राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस, जानें इतिहास

 

National Cancer Awareness Day 2023: हर साल 7 नवंबर को राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस मनाया जाता है। इस मनाने की खास वजह यह हैं कि इस दिन वैज्ञानिक मैडम क्यूरी का जन्मदिन होता है। 

 

नोबेल पुरस्कार विजेता रही मैडम क्यूरी ने कैंसर से लड़ने में अपना अहम योगदान दिया था और उनके इसी योगदान को याद रखने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष 7 नवंबर को कैंसर जागरूकता दिवस मनाते हैं। 

 

रोग, इतिहास और उद्देश्य : राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस को मनाने को लेकर साल 2014 के सितंबर माह में एक कमेटी बनाई गई, जिसने हर साल 7 नवंबर को इस दिन को मनाने का फैसला लिया गया। और स्वास्थ्य और परिवार नियोजन केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने सर्वप्रथम राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस मनाने की घोषणा की।

अत: वर्ष 2014 में पहली बार राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस मनाया गया तथा इस रोग का जल्दी पता लगाने तथा इलाज को लेकर इस पर ज्यादा फोकस किया गया। 

 

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार कैंसर कई प्रकार के हो सकते हैं, जिसमें ब्रेस्ट, प्रोस्टेट, ब्रेन, गर्भाशय ग्रीवा, थायरॉयड, किडनी, लिवर और शरीर के अन्य कई हिस्से को सबसे अधिक फैलने वाले कैंसर रोग में से एक माना गया है।

बीते कुछ सालों में भारतभर में कैंसर के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखी गई है और वैश्विक स्तर पर भी कैंसर एक बड़े जोखिम के रूप में उभरा है। साथ ही इससे होने वाले मृत्यु दरों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।  

 

इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य कैंसर रोग के प्रति लोगों को जागरूक करना तथा उन्हें समय से इस बीमारी के रोकथाम और इलाज के जरिए सचेत करके स्वस्थ जीवन प्रदान करना है।

इसी के साथ ही अक्टूबर माह में ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस मंथ भी मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य महिलाओं में बढ़ रहे स्तन कैंसर के प्रति उनमें जागरूकता बढ़ाना है, क्योंकि कैंसर एक गंभीर प्रकार का रोग है, जो महिलाओं में अधिक होता है। 

ALSO READ: 50 से कम उम्र के लोगों में कैंसर का खतरा बढ़ा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments