AIIMS Jobs 2023: नौकरी ढूंढ रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, बिलासपुर तरफ से एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया गया है. जिसके अनुसार संस्थान में जूनियर रेजिडेंट के बम्पर पद पर भर्ती की जाएगी. इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन प्रोसेस चल रही है. उम्मीदवार इस भर्ती अभियान के लिए एम्स बिलासपुर की आधिकारिक वेबसाइट aiimsbilaspur.edu.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पद पर अभ्यर्थियों का चयन वॉक इन इंटरव्यू के आधार पर होगा.
यह भर्ती अभियान 141 जूनियर रेजिडेंट्स के पद को भरेगा. जिनमें जूनियर रेजिडेंट के 140 पद और जूनियर रेजिडेंट (दंत चिकित्सा) का 1 पद शामिल है. इन पद को भरने के लिए वॉक इन इंटरव्यू का आयोजन 7 नवंबर, 2023 को सुबह 11 बजे से आयोजित किया जाएगा.
जरूरी शैक्षिक योग्यता
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को डीसीआई की ओर से मान्यता प्राप्त संस्थान से डेंटल डिग्री/बीडीएस पास होना चाहिए.
उम्र सीमा
नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 30 वर्ष से कम होनी चाहिए.
ऐसे होगा चयन
इन पद पर उम्मीदवारों का चयन वॉक-इन-इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. इंटरव्यू का आयोजन प्रशासनिक ब्लॉक, तीसरी मंजिल, एम्स-बिलासपुर, कोठीपुरा, हिमाचल प्रदेश-174037 में किया जाएगा. उम्मीदवारों को साक्षात्कार बोर्ड के समक्ष शारीरिक रूप से उपस्थित होना होगा.
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
एम्स बिलासपुर के इस भर्ती अभियान के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. अभियान के लिए अप्लाई करने वाले अभ्यर्थियों के लिए शुल्क 1180 रुपये रखा गया है. जबकि आवेदन करने वाले आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 590 रुपये का भुगतान करना होगा.
आवेदन करने वाले बेंचमार्क विकलांगता वाले व्यक्ति (पीडब्ल्यूबीडी) वर्ग के अभ्यर्थियों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है. आवेदन शुल्क का भुगतान एनईएफटी के माध्यम से किया जाना चाहिए. ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार एम्स बिलासपुर की आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Jobs 2023: Delhi Police में जल्द होंगी 13 हजार पद पर भर्तियां, इस साल के अंत से होगी शुरुआत!
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI