Wednesday, December 6, 2023
HomeTechApple Admitted The Mistake This Is The Reason Behind The Heating Of...

Apple Admitted The Mistake This Is The Reason Behind The Heating Of IPhone 15 Promised To Resolve The Problem In New Update

iPhone 15 Series : एप्पल ने आखिरकार मान लिया है कि iPhone 15 सीरीज में हीटिंग इश्यू आ रहा है. एप्पल ने इसके पीछे थर्ड पार्टी ऐप को जिम्मेदार माना है और जल्द ही iOS 17 अपडेट जारी करके इसे रिजॉल्व करने की बात कही है.

आपको बता दें एप्पल ने आईफोन 15 सीरीज को 12 सितंबर को लॉन्च किया था, जिसमें आईफोन 15 सीरीज में चार फोन लॉन्च किए थे, जिसमें iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max लॉन्च किया था. आइए जानते है आईफोन 15 सीरीज में आने वाले हीटिंग इश्यू का क्या है मामला.

iPhone 15 सीरीज में हीटिंग इश्यू

एप्पल ने आईफोन 15 सीरीज में हीटिंग के लिए थर्ड पार्टी ऐप को वजह बताया है, एप्पल ने आरोप लगाते हुए कहा कि, इंस्टाग्राम, उबर और एस्फाल्ट 9 जैसे थर्ड पार्टी ऐप की वजह से आईफोन 15 सीरीज में ओवरहीट हो रहा है. वहीं एप्पल ने इसके लिए iOS17 में एक बग मिलने की भी बात कही है, जिसे कंपनी जल्द ही iOS17 के अपडेट के बाद रिजॉल्व करने की बात कही है.

गौरतलब है कि आईफोन 15 में ओवर हीटिंग की दिक्कतों के काफी ज्यादा बढ़ने की शिकायतें आ रही हैं. टाइटेनियम बॉडी के कारण आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स में हीटिंग इश्यू आने की अटकलें लगाई जा रही थी. हालांकि, इन अटकलों को एप्पल ने खारिज कर दिया है. इसके अलावा एप्पल ने उन खबरों को भी खारिज किया जिसमें कहा जा रहा था कि यह दिक्कत सी-टाइप चार्जिंग पोर्ट की वजह से आ रही है. फोर्ब्स की रिपोर्ट में बताया गया है कि इंस्टाग्राम ने हीटिंग की दिक्कत दूर करने के लिए 27 सितंबर को एक अपडेट रोलआउट किया था. जबकि अन्य डेवलपर्स के साथ मिलकर एप्पल हीटिंग इश्यू को दूर करने के लिए काम कर रहा है.

12 सितंबर को लॉन्च हुई थी आईफोन 15 सीरीज

एप्पल ने 12 सितंबर को आईफोन 15 सीरीज लॉन्च की थी. भारत में आईफोन-15 के 128 GB वैरिएंट की कीमत ₹79,900 और आईफोन-15 प्लस के 128 GB वैरिएंट की कीमत ₹89,900 है. आईफोन-15 प्रो के 128 GB वैरिएंट की कीमत ₹1,34,900 और प्रो मैक्स का 256 GB वैरिएंट ₹1,59,900 है.

यह भी पढ़ें : 

New Smartphone : अक्टूबर में धमाका करेंगे ये 4 फोन, लॉन्चिंग से पहले जानें फीचर्स

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments