Wednesday, December 6, 2023
HomeTechApple Watch 2 Ultra Launched Check Price Specs And Availability Details

Apple Watch 2 Ultra Launched Check Price Specs And Availability Details

Apple Watch 2 Ultra Launched: एप्पल ने अल्ट्रा 2 स्मार्टवॉच लॉन्च कर दी है. इसमें आपको S9 चिप, डबल टैप फीचर, और 72 घंटे तक का बैटरी बैकअप मिलता है. स्मार्टवॉच की डिस्प्ले 3000 निट्स को सपोर्ट करती है. अल्ट्रा 2 स्मार्टवॉच की कीमत US में 799 डॉलर है. यानि भारत में ये 66,210 रुपये में लॉन्च हो सकती है. फिलहाल कंपनी ने इंडियन प्राइस नहीं बताया है. Ultra 2 में कंपनी ने एक नया मॉडुलर अल्ट्रा वॉच फेस जोड़ा है जिसे आप कस्टमाइज कर सकते हैं.

एप्पल वॉच अल्ट्रा 2 वॉचओएस 10 पर चलती है जिसमें री-डिज़ाइन किए गए ऐप्स, नए स्मार्ट स्टैक, न्यू साइक्लिंग एक्सपीरियंस, आउटडोर का पता लगाने में मदद करने वाली सुविधाएं और एक नया वॉच फेस – मॉड्यूलर अल्ट्रा मिलता है. सभी नए अपडेट्स के साथ, एप्पल वॉच अल्ट्रा 2 नियमित उपयोग के साथ 36 घंटे की बैटरी लाइफ और लो पावर मोड में 72 घंटे तक की बैटरी लाइफ ऑफर करती है. बता दें, पहली बार ग्राहक किसी भी Apple वॉच का कार्बन न्यूट्रल विकल्प चुन सकते हैं जो Apple के 2030 की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. कंपनी 2030 तक अपने पूरे व्यवसाय, म्युफैक्ट्यूरिग सप्लाई चैन और प्रोडक्ट लाइफ साइकिल में कार्बन न्यूट्रल होना चाहती है.

मिलता है डबल टैप फीचर 

Watch 2 अल्ट्रा में डबल टैप फीचर मिलता है. इसकी मदद से आप कॉल को पिक या एन्ड, अलार्म को बंद या दूसरे काम कर सकते हैं. ये फीचर आपको स्मार्टवॉच को टच किए बिना काम-काज करने की सुविधा देता है. डबल टैप करने के लिए आपको अंगूठे और तर्जनी को आपस में मिलाना होगा. डबल टैप से वॉच फेस से स्मार्ट स्टैक भी खुल जाएगा और एक और डबल टैप करने से स्टैक में विजेट्स नीचे स्क्रॉल हो जाएगा. 

यह भी पढ़ें:

Apple Event 2023: iPhone 15 और वॉच सीरीज 9 समेत अल्ट्रा 2 स्मार्टवॉच लॉन्च, जान लीजिए सभी की कीमत और खासियत

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments