Arts से 12वीं की है और नहीं मिला अच्छे कॉलेज में एडमिशन? परेशान न हों, इन ऑप्शन पर डालें नजर - Prag News
Thursday, September 28, 2023
HomeEducationArts से 12वीं की है और नहीं मिला अच्छे कॉलेज में एडमिशन?...

Arts से 12वीं की है और नहीं मिला अच्छे कॉलेज में एडमिशन? परेशान न हों, इन ऑप्शन पर डालें नजर

Career Options After 12th For Arts Students: एक समय था जब आर्ट्स के स्टूडेंट्स के पास ज्यादा ऑप्शन नहीं होते थे. कुछ चुनिंदा कॉलेज और कोर्स में अगर एडमिशन नहीं मिला तो इन छात्रो के पास खास विकल्प नहीं बचते थे. हालांकि अब समय बदल गया है और आर्ट्स के स्टूडेंट्स के पास भी कनवेंशनल करियर ऑप्शंस के अलावा दूसरी बहुत सी च्वॉइस होती है.

मोटे तौर पर बात करें तो आर्ट्स विषयों से बारहवीं करने के बाद स्टूडेंट्स बैंक पीओ, सीए, सिविल सर्विसेस जैसे क्षेत्र चुन सकते हैं. इसके अलावा लिंग्विस्टिक्स, पॉलिटिकल साइंस, लॉ, मास कम्यूनिकेशन, इकोनॉमिक्स, जियोलॉजी, साइकोलॉजी, हिस्ट्री, हिंदी और इंग्लिश कुछ ऐसे एरिया हैं जिनमें से चुनाव किया जा सकता है.

ये ऑप्शन कर सकते हैं ट्राय

बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स – इसे करने के बाद आप कई पद पर काम कर सकते हैं जैसे टीचर, प्रोफेसर, सिंगर, क्रिएटिव राइटर, आर्ट डायरेक्टर वगैरह.

बीबीए, इंटीग्रेटेड लॉ – अगर फाइनेंस में रुचि हो तो बैचरल इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन जैसे कोर्स कर सकते हैं. इसके अलावा चाहें तो सीधे पांच साल का इंटीग्रेटेड एलएलबी कोर्स भी किया जा सकता है.  अपनी रुचि के मुताबिक चयन कर सकते हैं.

बैचलर कोर्स इन जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन – मीडिया की फील्ड में एंट्री करना चाहते हैं तो ये कोर्स कर सकते हैं. यहां आपको अपनी क्रिएटिविटी दिखाने का भी बढ़िया मौका मिलेगा और एक्सपोजर भी. इसी तरह अगर रुचि हो तो फैशन डिजाइनिंग में भी कोर्स किया जा सकता है.

होटल मैनेजमेंट एंड इवेंट मैनेजमेंट – अगर किसी हैपनिंग फील्ड की तलाश में हैं तो होटल मैनेजमेंट या इवेंट मैनेजमेंट का कोर्स कर सकते हैं. इनमें ग्रोथ भी अच्छी है और कभी मंदी नहीं आती. यहां आप बढ़िया पैसा कमा सकते हैं.

सोशियोलॉजी, पॉलिटिकल साइंस, इकोनॉमिक्स – आप इनमें से किसी भी ब्रांच में बैचलर्स डिग्री ले सकते हैं. सोशियोलॉजी की पढ़ाई सोसाइटी से रिलेटेड काम दिलाएगी. पॉलिटिक्स में रुचि हो तो पॉलिटिकल साइंस चुनें. ऐसे ही इकोनॉमिक्स में तब जाएं जब एकाउंट्स और फाइनेंस में इंट्रेस्ट हो. इन सभी फील्ड में अच्छी कमाई है. 

यह भी पढ़ें: SBI में निकली 6 हजार पद पर भर्ती 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments