Wednesday, December 6, 2023
HomeTechATM में मदद का करते हैं बहाना! फिर लगा देते हैं लाखों...

ATM में मदद का करते हैं बहाना! फिर लगा देते हैं लाखों की चपत, बचना है तो जान लीजिए तरीका

<p><strong>ATM Scam :</strong> &nbsp;कंधे से कंधा मिलाकर चलना वैसे तो आपसी सहयोग का प्रतीक है. लेकिन आजकल यही तहजीब स्कैमर्स के लिए राहत और आपके लिए मुसीबत हो गई है. दरअसल, यहां हम बात कर रहे हैं शोल्डर सर्फिंग स्कैम की, जिसमें स्कैमर्स आपके आसपास खड़े होगर निजी जानकारी चुरा लेते हैं और आपको कंगाल बना देते हैं.</p>
<p>अगर आपने इससे पहले शोल्डर सर्फिंग स्कैम के बारे में नहीं सुना है, तो अब आपको बड़े ध्यान से इस खबर को पढ़ना चाहिए और समझना चाहिए कि स्कैमर्स किस तरीके से कंधे से कंधा मिलाकर आपको चूना लगा सकते हैं. ये स्कैम मुख्त तौर पर एटीएम केबिन, कॉफी शॉप, रेस्टोरेंट और कम भीड़-भाड़ वाली जगह पर अंजाम दिया जाता है.</p>
<h3><strong>क्या होता है शोल्डर सर्फिंग स्कैम</strong></h3>
<p>इस स्कैम में स्कैमर्स आपके आसपास आकर खड़े हो जाते हैं और जब आप मोबाइल टैबलेट या किसी दूसरे गैजेट्स में अपनी निजी जानकारी फिल कर रहे होते हैं, तो ये उसकी रिकॉर्डिंग कर लेते हैं या उसे याद कर लेते हैं. इसके बाद स्कैमर्स उस जानकारी के जरिए आपको चूना लगाते हैं.</p>
<h3><strong>ATM में यूज होता है ये स्कैम</strong></h3>
<p>शोल्डर सर्फिंग स्कैम सबसे ज्यादा एटीएम में होता है, जहां स्कैमर्स आपके पीछे आकर खड़े हो जाते हैं और जब आप एटीएम से पैसे निकाल रहे होते हैं. तो ये आपकी निजी जानकारी को चुरा लेते हैं. कई बार पैसे अटकने पर ये आपकी मदद के बहाने एटीएम कार्ड भी बदल लेते हैं और आपको कंगाल बना देते हैं.</p>
<h3><strong>शोल्डर सर्फिंग स्कैम से बचने का तरीका</strong></h3>
<p>इस स्कैम से बचने का तरीका बहुत आसान है. जब भी आप एटीएम या इंटरनेट बैंकिंग का यूज करें, तो अपनी निजी जानकारी को छुपाकर फिल करें. वहीं, आपको इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि कहीं कोई कैमरा आपकी रिकॉर्डिंग तो नहीं कर रहा.&nbsp;</p>
<p><strong>यह भी पढ़ें :&nbsp;</strong></p>
<p><a href="https://www.abplive.com/technology/make-arrangements-now-for-next-summer-because-huge-discounts-are-available-on-air-conditioners-2510015"><strong>Festival Sale AC : अगली गर्मियों का कर लीजिए अभी इंतजाम, क्योंकि एयर कंडीशनर पर मिल रहा है छप्परफाड़ डिस्काउंट</strong></a></p>

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments