<p style="text-align: justify;"><strong>UK News:</strong> ब्रिटेन में जघन्य हत्या के दोषियों को जीवन भर सलाखों के पीछे रहना होगा. देश के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने सरकार के नए सख्त कानूनों की योजना का खुलासा किया है. सुनक के अनुसार, जघन्य हत्याकांडों में शामिल दोषियों के लिए पैरोल या जल्द रिहाई की संभावना लगभग खत्म हो जाएगी . पीएम ने सरकार की इस योजना का खुलासा ऐसे समय में किया है, जब हाल ही एक नर्स को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है, जिसपर सात बच्चों की हत्या का दोष साबित हुआ था. </p>
<p style="text-align: justify;">रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, 43 वर्षीय भारतीय मूल के ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने शनिवार को एक बयान में कहा कि ‘जीवन का अर्थ जीवन है’ और न्यायाधीशों को सबसे भयानक प्रकार की हत्या करने वाले अपराधियों को अनिवार्य आजीवन आदेश देने की आवश्यकता होगी. नया कानून बेहद सीमित परिस्थितियों को छोड़कर, न्यायाधीशों से आजीवन आदेश देने की कानूनी अपेक्षा रखेगा. सुनक ने आगे कहा कि मैंने हाल ही में देखे गए क्रूर अपराधों पर जनता की भयावहता को साझा किया है. लोग की उम्मीद सही है कि सबसे गंभीर मामलों में इस बात की गारंटी होनी चाहिए.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>जघन्य हत्या में शामिल दोषियों के लिए होगा नियम</strong></p>
<p style="text-align: justify;">रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री ने कहा कि सबसे भयानक प्रकार की हत्या करने वाले जघन्य अपराधियों के लिए जीवन भर अनिवार्य आदेश लाकर, हम यह सुनिश्चित करेंगे कि वे कभी आजाद न हों. बता दें कि ब्रिटेन में मौत की सजा देने का प्रावधान नहीं है, ऐसे में यहां जघन्य घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों को सबसे कठोर सजा के रूप में आजीवन कारावास सुनाया जाता है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>नर्स को सुनाई गई आजीवन कारावास की सजा</strong></p>
<p style="text-align: justify;">गौरतलब है ब्रिटेन में एक नर्स को सात नवजात शिशुओं की हत्या और छह अन्य की हत्या के प्रयास में दोषी ठहराया गया, जिसके बाद उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई. मीडिया रिपोर्ट्स में नर्स द्वारा किए गए काण्ड को ब्रिटेन के सबदे जघन्य हत्याकांडों में शामिल किया गया. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="Prigozhin Death: क्या सचमुच प्लेन क्रैश में मारा गया है येवगेनी प्रिगोझिन, जेनेटिक टेस्टिंग में अब हुआ बड़ा खुलासा" href="https://www.abplive.com/news/world/prigozhin-dead-confirmed-by-russia-after-genetic-tests-know-everything-2482456" target="_blank" rel="noopener">Prigozhin Death: क्या सचमुच प्लेन क्रैश में मारा गया है येवगेनी प्रिगोझिन, जेनेटिक टेस्टिंग में अब हुआ बड़ा खुलासा</a></strong></p>