COVID-19: अमेरिका में फिर तेज रफ्तार में कोरोना, हफ्तेभर में ही बढ़ गए 19 फीसदी केस, मौतें 21 प्रतिशत से ज्यादा - Prag News
Friday, September 29, 2023
HomeWorldCOVID-19: अमेरिका में फिर तेज रफ्तार में कोरोना, हफ्तेभर में ही बढ़...

COVID-19: अमेरिका में फिर तेज रफ्तार में कोरोना, हफ्तेभर में ही बढ़ गए 19 फीसदी केस, मौतें 21 प्रतिशत से ज्यादा

<p style="text-align: justify;"><strong>Coronavirus In US: </strong>अमेरिका में एक बार फिर <a title="कोरोना वायरस" href="https://www.abplive.com/coronavirus-covid-19" data-type="interlinkingkeywords">कोरोना वायरस</a> अपने पांव पसार रहा है. हाल के दिनों में कोविड के मामलों में तेजी से वृद्धि दर्ज की गई है. इस महीने की शुरुआत में रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र के नवीनतम आंकड़ों से पता चलता है कि एक हफ्ते में कोविड से संक्रमित होने के बाद अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्&zwj;या में 19 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है. इसके साथ ही कोरोना के कारण होने वाली मौतों में 21% से अधिक की वृद्धि हुई है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">एनपीआर की रिपोर्ट के अनुसार, नियंत्रण और रोकथाम केंद्र की निदेशक मैंडी कोहेन ने मंगलवार को कहा कि एक सप्ताह में 10,000 लोगों को कोरोना संक्रमित होने के बाद अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. उन्होंने कहा कि अगस्त 2023 में हम बहुत अलग और बेहतर जगह पर थे. हमारे पास खुद को बचाने के लिए मजबूत प्रतिरक्षा (Stronger Immunity) और उपकरण हैं.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>इन लोगों के लिए बना हुआ है खतरा&nbsp;</strong></p>
<p style="text-align: justify;">मैंडी कोहेन ने स्पष्ट तौर पर कहा कि जिन लोगों का टीकाकरण नहीं हुआ है उनके लिए कोविड खतरा बना हुआ है. उन्होंने आगे कहा कि उन लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है, जो पहले संक्रमित नहीं हुए हैं. इसके साथ ही जिनकी उम्र ज्यादा है, उन्हें भी बचकर रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि अस्पताल में भर्ती होने वाले लगभग 70% लोग 65 वर्ष और उससे अधिक उम्र के हैं. उन्होंने आगे कहा कि इस बार हमारे पास परीक्षण, प्रभावी उपचार और सामान्य ज्ञान रणनीतियां हैं जैसे कि अपने हाथ धोना और बीमार होने पर लोगों से दूर रहना.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>मास्क पहनने का फिर आदेश&nbsp;</strong></p>
<p style="text-align: justify;">आगे जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य अधिकारी दो नए वेरिएंट पर नजर रख रहे हैं. जिसमें ओमिक्रॉन वेरिएंट ईजी.5 (एरिस) और बीए.2.86 शामिल है. सीडीसी के कोरोना अधिकारी डॉ. ब्रेंडन जैक्सन का कहना है कि छह-सात महीने की गिरावट के बाद अब फिर से कोरोना मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है, जो बेहद ही चिंताजनक है. हालांकि, बढ़ते कोविड मामलों को देखते हुए कुछ स्कूलों, अस्पतालों और व्यवसायों के लोगों को फिर से मास्क पहनने के लिए कहा गया है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="Singapore President: कौन हैं सिंगापुर के नए राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम? भारतीय मूल का वो शख्स, जिसने दो चीनी आदमी को दी शिकस्त" href="https://www.abplive.com/news/world/singapore-new-president-tharman-shanmugaratnam-ex-deputy-pm-indian-origin-presidential-election-2485836" target="_blank" rel="noopener">Singapore President: कौन हैं सिंगापुर के नए राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम? भारतीय मूल का वो शख्स, जिसने दो चीनी आदमी को दी शिकस्त</a></strong></p>

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments