Sunday, December 3, 2023
HomeEducationDelhi Judiciary Exam 10 दिसंबर को होगा आयोजित, इस बचे समय में...

Delhi Judiciary Exam 10 दिसंबर को होगा आयोजित, इस बचे समय में ऐसे करें तैयारी

Delhi Judicial Services Pre Exam 2023 Preparation: दिल्ली ज्यूडिशियल सर्विसेस प्री परीक्षा के आयोजन में थोड़ा ही वक्त बचा है. जो कैंडिडेट्स इस परीक्षा में बैठ रहे हैं, उन्होंने तैयारी पहले ही शुरू कर दी होगी और इस वक्त रिवीजन से लेकर प्रैक्टिस तक चल रही होगी. अभी इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन भी बंद नहीं हुए हैं. कुछ ही दिनों में अप्लाई करने की लास्ट डेट आने वाली है. ऐसे में वे कैंडिडेट्स जो इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं, उनके लिए हम प्रिपरेशन टिप्स लेकर आए हैं. ये आपको अच्छी तैयारी करने में मदद कर सकते हैं.

इस डेट पर होगा एग्जाम

दिल्ली न्यायिक सेवा प्री परीक्षा का आयोजन 10 दिसंबर 2023 के दिन किया जाएगा. इसके लिए फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 22 नवंबर 2023 है. इसके माध्यम से कुल 123 पद भरे जाएंगे. ये वैकेंसी हाईकोर्ट दिल्ली ने निकाली हैं. सबसे पहले प्री परीक्षा होगी फिर मेन्स और एंड में वीवा-वॉयस. सेलेक्शन के लिए सभी चरण पास करने होंगे. आवेदन करने और डिटेल जानने के लिए delhihighcourt.nic.in पर जाएं.

प्री एग्जाम का पैटर्न कैसा है

प्री एग्जाम में मल्टीपल च्वॉइस क्वैश्चंस आएंगे. इसमें जनरल नॉलेज और लॉ जैसे विषयों से सवाल पूछे जाएंगे. कुल 200 क्वैश्चंस होंगे और पेपर की ड्यूरेशन 2 घंटे होगी. सही उत्तर के लिए एक अंक मिलेगा और गलत जवाब के लिए 0.25 मार्क्स काट लिए जाएंगे.

इन बातों का रखें ध्यान

  • किसी भी परीक्षा की तैयारी का पहला स्टेप होता है पूरी जानकारी. इस विषय की पूरी जानकारी कर लें और उसके बाद ही प्लानिंग करके तैयारी शुरू करें.
  • फाउंडेशन मजबूत होने से ही सफलता मिलती है इसलिए सिलेबस देखने के बाद कुछ स्किप न करें और फंडामेंटल क्लियर करते हुए, डाउट खत्म करते हुए तैयारी आगे बढ़ाएं.
  • लैंग्वेज स्किल्स और जनरल नॉलेज इस परीक्षा को पास करने के लिए बहुत जरूरी हैं.
  • लोकल लॉ यानी दिल्ली के लॉ के बारे में भी अच्छी जानकारी रखें.
  • प्रोसीजर लॉ और कोड्स के बारे में शुरू से पढ़ें और चीजें साफ रखें.
  • एक बार किताबें तय कर लें और अंत तक इन्हीं से पढ़ें. सेलेक्टिव स्टडी न करें.
  • टाइम मैनेजमेंट सीखें और खूब मॉक टेस्ट देकर अपनी स्पीड और एक्योरिसी पर काम करें. 

यह भी पढ़ें: कैसे मिलती है अंपायर, कोच या स्कोरर की नौकरी? 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments