Friday, December 8, 2023
HomeTechElon Musk Stole A Car To Buy A Fantasy Game At Night...

Elon Musk Stole A Car To Buy A Fantasy Game At Night Why He Didn’t Get Caught

Elon Musk : एलन मस्क दुनिया के सबसे रईस इंसान में से एक हैं, उन्होंने हाल ही में ट्विटर (एक्स) का अधिग्रहण किया है, इससे पहले वे अंतरिक्ष में परचम फहराने वाली स्पेस एक्स और टेस्ला जैसी कार कंपनी के मालिक हैं. इस सबके बावजूद एलन मस्क समय-समय पर अपनी निजी जिंदगी के राज लोगों के सामने उगलते रहते हैं. ठीक ऐसा ही एक किस्सा उन्होंने हाल ही में एक्स पर कबूल किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि, किशोर अवस्था में एक कार चुराई थी, जिसके लिए उन्हें आज तक कोई सजा नहीं हुई है, लेकिन इसमें सबसे मजेदार बात ये है कि, कार चुराने की सनक उन्हें किस वजह से आई. आइए जानते हैं उनके इस किस्से के बारे में.

मस्क की कार चुराने की बात कैसे आई सामने

मस्क के इस बचपन के किस्से की जानकारी खुद उन्होंने ही दी है, दरअसल टेस्ला के एक शेयरधारक स्टीव मार्क ने ट्विटर पर बाल्डर्स गेट 3 गेम की प्रशंसा की, जिसके जवाब में एलन मस्क ने भी कई दूसरे वीडियो गेम का जिक्र किया और आखिर में एक किस्सा शेयर करते हुए बताया कि डी एंड डी गेम के लिए उनका दीवानापन इतना था कि उन्होंने इसके लिए बचपन में कार तक चुरा ली थी. मस्क ने बताया कि Dungeons एंड Dragons गेम के नए ग्राफिक्स और UI को खरीदने के लिए उन्होंने और उनके दोस्त ने मिलकर एक शॉप के बाहर खड़ी कार को 14 साल की उम्र में चुरा लिया था. लेकिन इस सबके बावजूद उन्हें आज तक इसके लिए कोई सजा नहीं हुई.

 



 

मस्क को कार चुराने के लिए क्यों नहीं हुई सजा?

मस्क ने बताया कि, उन्होने कार को चुरा तो लिया था, लेकिन कुछ देर बार उन्होंने और उनके दोस्त ने उस कार को उसी जगह पार्क कर दिया. जहां से उन्होंने उसे उठाया था. साथ ही मस्क ने बताया कि कार को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ था. जिस वजह से इसकी कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई. 

यह भी पढ़ें : 

Samsung का ये तगड़ा फोन केवल 25 रुपये रोज पर ला सकते हैं घर, यहां मिलेगी ऑफर की डिटेल

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments