Friday, December 8, 2023
HomeTechElon Musks X Got Video And Audio Call Feature Here Is How...

Elon Musks X Got Video And Audio Call Feature Here Is How To Enable It And More

Twitter Video& Audio call feature: लंबे समय से ट्विटर के जिस फीचर को लेकर बाजार में हाइप बनी हुई थी आखिरकार कंपनी ने उस फीचर को लाइव करना शुरू कर दिया है. धीरे-धीरे ये सभी यूजर्स को मिल रहा है. अगस्त में कंपनी की सीईओ लिंडा याकारिनो ने ये कंफर्म किया था की जल्द ट्विटर में ऑडियो और वीडियो कॉल फीचर मिलेगा और लोग बिना नंबर शेयर किया भी एक दूसरे से बातचीत कर पाएंगे. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने सीएनबीसी के साथ बातचीत करते हुए ये बताया था कि नया फीचर डीएम यानी डायरेक्ट मैसेज ऑप्शन के तहत मिलेगा और कंपनी कुछ रेस्ट्रिक्शन्स देगी ताकि यूजर्स को स्पैम कॉल का सामना न करना पड़े. 

स्पैम कॉल से बचने के लिए दिए हैं 3 ऑप्शन 

 ट्विटर के ऑडियो और वीडियो कॉल फीचर का अर्ली वर्जन एलन मस्क ने ट्विटर के जरिए शेयर किया है. ऑडियो और वीडियो कॉल फीचर को ऑन करने के लिए सबसे पहले आपको सेटिंग में जाकर प्राइवेसी एंड सेफ्टी ऑप्शन में आना होगा. यहां आपको डायरेक्ट मैसेज पर क्लिक कर ऑडियो और वीडियो कॉलिंग के ऑप्शन को ऑन करना होगा. यदि ये फीचर आपके अकाउंट पर लाइव होगा तो ये आपको दिखाने लगेगा वरना आपको थोड़ा इंतजार और करना होगा, इस फीचर को ऑन करते ही आप ये भी तय कर पाएंगे कि आपको कौन कॉल कर सकता है. दरअसल, आप ऑडियो और वीडियो कॉल को सिर्फ कांटेक्ट, या फिर जिन लोगों को आप फॉलो करते हैं या फिर ऐसे लोग जो वेरीफाइड हैं, उन तक सीमित कर सकते हैं.

वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम की तरह है इंटरफेस

ट्विटर पर आया ऑडियो और वीडियो कॉल फीचर वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम की तरह ही है. यानी इसका इंटरफेस एक जैसा ही है और आपको टॉप राइट कॉर्नर में ऑडियो-वीडियो कॉल का ऑप्शन मिलता है. 

यह भी पढ़ें:

स्मार्ट एयर प्यूरीफायर लेने से पहले इन बातों का रखें ध्यान, फिर घर, ऑफिस के लिए चुने बेस्ट वन

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments