Sunday, December 3, 2023
HomeTechFestive Sale Buy Keypad Mobile At Half Price Read Here Which Brands...

Festive Sale Buy Keypad Mobile At Half Price Read Here Which Brands Are Included In It

Keypad Mobile : स्मार्टफोन के आने से कीपैड मोबाइल की डिमांड बेशक कम हो गई है, लेकिन ऐसा नहीं है कि आज के समय में इन फोन्स को कोई खरीद नहीं रहा हो. आपको बता दें अभी भी देश में ऐसे बहुत से लोग हैं, जो कीपैड मोबाइल खरीदना पसंद करते है, क्योंकि उनके लिए स्मार्टफोन को यूज करना बहुत कठिन होता है.

इसके साथ ही कीपैड मोबाइल में बैटरी लाइफ 3 से 4 दिन तक आसानी से चल जाती है, जिस वजह से ऑलवेज कनैक्ट रहने के लिए बहुत से लोग स्मार्टफोन के साथ एक कीपैड फोन भी रखना पसंद करते हैं. इसी बात को ध्यान में रखकर हम आपके लिए कीपैड मोबाइल पर मिलने वाले डिस्काउंट की जानकारी लेकर आए हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में…

Motorola A10e

मोटोरोला का ये फोन ड्यूल सिम के साथ आता है. इसकी ओरिजनल प्राइस 1599 रुपये है, जिसे आप 22 प्रतिशत के डिस्काउंट पर केवल 1249 रुपये में खरीद सकते हैं. मोटोरोला के इस फोन में 800mAh की बैटरी मिलती है. साथ ही आप माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से फोन की मैमोरी को 32 GB तक एक्सटेंड कर सकते हैं. ये फोन रोज गोल्ड कलर ऑप्शन में मौजूद है.

Nokia 5310

नोकिया हमेशा से ट्रस्ट करने वाला ब्रांड रहा है, कंपनी के कीपैड मोबाइल आज भी यूजर्स की पहली पसंद हैं. Nokia 5310 फोन की ओरिजनल प्राइस 4,299 रुपये है, जिसे आप केवल 3,499 रुपये में खरीद सकते हैं. इस फोन में MP3 प्लेयर, FM रेडियो और रियर कैमरा दिया गया है. 

JioBharat B1 4G

जियो का ये फोन 4G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है. इस फोन में जियो सिनेमा, जिया सावन और जियो पे येज किया जा सकता है. जियो ने इस फोन में 2000mAh की बैटरी, डिजिटल कैमरा दिया है. इस फोन की ओरिजनल प्राइस 1,999 रुपये है, जिसे आप केवल 1299 रुपये में खरीद सकते हैं.

यह भी पढ़ें : 

Google बताएगा आपका पर्सनल डेटा लीक हुआ या नहीं, जानें इसे जानने का स्‍टेप बाय स्‍टेप तरीका

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments