Food Delivery App Zomato Unveils Zomato AI Your Personalized Food Assistant - Prag News
Friday, September 29, 2023
HomeTechFood Delivery App Zomato Unveils Zomato AI Your Personalized Food Assistant

Food Delivery App Zomato Unveils Zomato AI Your Personalized Food Assistant

Zomato AI: फूड डिलीवरी ऐप जोमैटो ने ‘ज़ोमैटो एआई’ पेश किया है. ये एक इंटरैक्टिव चैटबॉट है जो आपके भोजन ऑर्डर करने के एक्सपीरियंस को ज्यादा पर्सनलाइज्ड और सुविधाजनक बनाता है. एक ब्लॉगपोस्ट में कंपनी ने इस नए फीचर को “बुद्धिमान, सहज और इंटरैक्टिव” बताया है जो अपने ग्राहकों को ऐसे फ़ूड ऑप्शन चुनने में मदद करता है जो उनकी वर्तमान भूख, डाइटरी प्रेफरेंस और यहां तक ​​कि मूड के हिसाब से बेस्ट है.

बता दें, ‘ज़ोमैटो एआई’ ऐप के अंदर ही इंटिग्रेटे है. इसे यूज करने के लिए आपको ऐप के लेटेस्ट वर्जन को इंस्टाल करना होगा. फिलहाल ज़ोमैटो गोल्ड क्लाइंट्स के पास ये फीचर उपलब्ध है और वे इसके जरिए फ़ूड आर्डर करने में सहायता ले सकते हैं.

क्या कर सकता है जोमैटो AI?

जोमैटो AI से आप न सिर्फ खाना आर्डर कर सकते हैं बल्कि इसके जरिए आप ये भी जान सकते हैं कि मौसम, मूड और डाइट के हिसाब से आपके लिए बेस्ट क्या रहेगा. जैसे आप ये जान सकता हैं कि क्या आप उच्च प्रोटीन, कम कार्ब वाले भोजन का आनंद ले सकते हैं या नहीं? इसके अलावा आप ये भी चैटबॉट से पूछ सकते हैं कि हैंगओवर होने में क्या खाना चाहिए और क्या नहीं. 

साथ ही ऐप में आपको एक विजेट भी मिलता है जिसमें आपको आपके सभी पसंदीदा व्यंजन परोसने वाले रेस्तरां की सूची मिलती है. इसकी मदद से आप कम समय में अपना मनपसंद खाना आर्डर कर सकते हैं. यदि आपको समझ नहीं आ रहा कि क्या खाना मंगाना चाहिए तो आप जोमैटो AI की मदद ले सकते हैं. 

ऐसे समय में जहां सुविधा महत्वपूर्ण है, ज़ोमैटो एआई एक मूल्यवान उपकरण के रूप में उभरा है जो आपके फ़ूड ऑर्डर करने के अनुभव को बढ़ाने और ये सुनिश्चित करने का वादा करता है कि आपकी खाने से संबंधी सभी इच्छाएं हमेशा पूरी हों. 

यह भी पढ़ें:

Honor 90 की खासियत लॉन्च से पहले यहां जान लीजिए, इतनी हो सकती है कीमत

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments