Friday, December 8, 2023
HomeLifestyleHealthGarba dance: गरबा डांस के लिए ऐसे बढ़ाएं अपना स्टेमिना

Garba dance: गरबा डांस के लिए ऐसे बढ़ाएं अपना स्टेमिना

tips for garba dance

नवरात्री का त्यौहार बिना गरबा और डंडिया नाईट के अधुरा है। साथ ही इस पर्व का आनंद लेने के लिए शहर में कई तरह के गरबा एवं डंडिया नाईट का आयोजन किया जाता है। कई लोग गरबा प्रतियोगिता में जीतने के लिए लगातार प्रैक्टिस भी करते हैं।

किसी भी प्रकार का डांस आपकी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। लेकिन ज्यादा डांस के कारण आपको शरीर में दर्द, थकान व कमजोरी की समस्या होने लगती है। इस गरबा उत्सव का बिना थके आनंद लेने के लिए आप अपना स्टैमिना बढ़ा सकते हैं। स्टेमिना की मदद से आप ज्यादा से ज्यादा डांस कर सकते हैं वो भी बिना थके। चलिए जानते हैं कि कैसे आप अपना स्टेमिना बढ़ा सकते हैं…
 

1. अश्वगंधा : अश्वगंधा का नियमित रूप से सेवन करने से स्‍टेमिना में सुधार करने में मदद मिलती है। अश्वगंधा का इस्‍तेमाल आपकी शरीर की थकान और शरीर में ऊर्जा लाने के लिए किया जाता है। इसका उपयोग तनाव को कम करने के लिए भी किया जा सकता है। हालांकि, यह जड़ी बूटी अधिकांश लोगों के लिए सुरक्षित और प्रभावी मानी जाती है, फिर भी सप्‍लीमेंट लेने से पहले आपको एक्‍सपर्ट से सलाह जरूर करनी चाहिए।


tips for garba dance

2. हेल्दी डाइट : आप अपनी डाइट में हेल्दी फूड का सेवन करें जिससे आपके शरीर में कमज़ोरी और थकान की समस्या कम होगी। आप अपनी डाइट में अंडे, गाय का दूध, स्प्राउट्स और नट्स जैसे प्रोटीन युक्त फूड्स को शामिल कर सकते हैं जिससे आपको अपन स्टेमिना बढ़ाने में मदद मिलेगी। साथ ही फल और सब्जियां जैसे कार्ब्स आवश्यक विटामिन के साथ एनर्जी प्रदान करने में मदद करते हैं।  
 

3. हाइड्रेट रहें : स्टेमिना बढ़ाने के लिए आपको हाइड्रेट रहना बहुत ज़रूरी है। ताजे पानी, नारियल पानी, छाछ के रूप में नियमित रूप से लिक्विड लेना भी स्‍टेमिना में सुधार करने में मदद करता है। साथ ही नाश्ते के लिए रोजाना एक गिलास चुकंदर का जूस पीने से आपको थकान से काफी राहत मिलेगी। चुकंदर में अच्छी मात्रा में नाइट्रेट होते हैं जो स्‍टेमिना को बढ़ाने में मदद कर सकते हैं।
 

4. पर्याप्त नींद लें : 7-8 घंटे की अच्छी नींद शरीर और दिमाग दोनों को अच्छा आराम देती है और स्‍टेमिना में सुधार करती है। अपने स्टेमिना को बढ़ाने के लिए पर्याप्त मात्रा में नींद लेने की कोशिश करें। सही नींद की मदद से आप बेहतर तरीके से डांस कर सकते हैं और आपको थकान की समस्या भी नहीं होगी।
 

5. ड्राई फ्रूट्स और फल का सेवन : शरीर में एनर्जी बनाए रखने के लिए आप स्नैक्स में फल व ड्राई फ्रूट्स का सेवन करें। इनके सेवन से आपके शरीर में एनर्जी बनी रहेगी और कमज़ोरी की समस्या से राहत मिलेगी। गरबा प्रैक्टिस करते समय आप ब्रेक के दौरान या प्रैक्टिस से पहले फल व ड्राई फ्रूट्स का सेवन करें। 


ALSO READ: Garba Look: Komal Pandey के इन 5 गरबा स्टाइल को कर सकते हैं फॉलो

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments