Sunday, December 3, 2023
HomeTechGoogle AI Chatbot Will Support Gmail YouTube Know How It Will Benefit...

Google AI Chatbot Will Support Gmail YouTube Know How It Will Benefit Users

Google AI chatbot : गूगल ने अनाउंस कर दिया कि अब उसके एआई चैटबॉट का इस्तेमाल जीमेल और यूट्यूब कर सकते हैं, आपको बता दें गूगल ने हाल ही में सर्च जेनरेटिव एआई की भी शुरुआत की है, जिसे एआई चैटबॉट की टेस्टिंग के रूप में देखा जा रहा था.

इसके कुछ समय बाद ही गूगल ने घोषणा की है, जिसमें उसने कहा कि जीमेल, डॉक्स, ड्राइव, गूगल मैप, यूट्यूब और गूगल फ्लाइट्स सहित अन्य गूगल एप्स और सर्विस के लिए एआई चैटबॉट का इस्तेमाल किया जा सकेगा. आइए जानते हैं गूगल की इस पहल से यूजर्स को कितना फायदा होगा.

गूगल सर्विस में मिलेगा बार्ड का सपोर्ट

गूगल ने कुछ समय पहले ही एआई चैटबॉट बार्ड को पेश किया है, ये गूगल का सबसे पावरफुल एआई मॉडल है. जिसकी सभी सर्विस को गूगल इंटीग्रेट करने की तैयारी कर रहा है. गूगल का इसके पीछे तर्क है कि बार्ड के द्वारा सभी एप्स को इंटीग्रेट करने से इनपुट टेक्स्ट क्वेरी करने पर कहीं से भी डेटा लिया जा सकेगा. वहीं गूगल ने कहा कि बार्ड अपने रिस्पॉन्स को कस्टमाइज करने में सक्षम होगा, जिससे यूजर्स को सटीक उत्तर मिल सकेंगे.

गूगल ने बार्ड एक्सटेंशन किया लॉन्च

गूगल ने हाल ही में एआई चैटबॉट बार्ड एक्सटेंशन लॉन्च किया है, जिसमें जीमेल, डॉक्स, ड्राइव, गूगल मैप, यूट्यूब और गूगल फ्लाइट्स और होटल को गूगल टूल से सर्च करने पर इंट्रीग्रेटेड जानकारी मिलेगी. गूगल की ये सर्विस फिलहाल अंग्रेजी में उपलब्ध है.

यूजर्स को क्या होगा फायदा 

गूगल के इस विस्तार से यूजर्स को कई फायदे होंगे. उदाहरण के लिए आप किसी अनजान शहर में घूमने का प्लान कर रहे हैं तो एआई चैटबॉट बार्ड आपको वहां के मौसम से लेकर ट्रैफिक और होटल सहित सभी जानकारी टेक्स्ट और वीडियो के जरिए देगा, जिसके जरिए आप अपनी यात्रा को सुखद बना सकेंगे.

यूजर्स डाटा रहेगा सुरक्षित

गूगल का कहना है कि उपयोग किए गए डाटा को मानव रिव्यूअर्स द्वारा एक्सेस नहीं किया जाएगा और न ही बार्ड द्वारा विज्ञापन दिखाने के लिए या बार्ड मॉडल को प्रशिक्षित करने के लिए उपयोग किया जाएगा. यूजर्स के पास यह निर्णय लेने का विकल्प भी है कि वे इन एक्सटेंशन का उपयोग कैसे करना चाहते हैं या किसी भी समय उन्हें बंद कर देना चाहते हैं. यानी यूजर्स बार्ड एक्सटेंशन को बंद भी कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें : 

पाकिस्तानी हैकर्स के निशाने पर एंड्रॉयड यूजर्स, बचने के लिए इन तीन ऐप्स का न करें इस्तेमाल

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments