Friday, December 8, 2023
HomeTechGoogle Pixel 8 And 8 Pro Will Get 7 Years Of Android...

Google Pixel 8 And 8 Pro Will Get 7 Years Of Android OS Upgrades Security Updates And Regular Feature Drops

Google Pixel 8 and 8 Pro Launched: गूगल पिक्सल 8 सीरीज भारत में लॉन्च हो चुकी है. ये सीरीज कंपनी के नए ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉइड 14 के साथ आती है. इसमें आपको गूगल के इनहॉउस Tensor G3 चिपसेट का सपोर्ट मिलता है जो पहले से बेहतर CPU और GPU परफॉरमेंस प्रदान करता है. इस बार गूगल ने पिक्सल 8 सीरीज के साथ एक खास सपोर्ट दिया है जो सालों तक आपको फोन बदलने से रोकेगा. यानि आपको फोन बदलने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

पहली बार किसी कंपनी ने दिया ये खास सपोर्ट

गूगल पहली ऐसी कंपनी है जो आपको पिक्सल 8 सीरीज में 7 साल तक OS और सिक्योरिटी अपडेट प्रदान करेगी. यानि आपको 2030 तक लगातार हर साल OS अपडेट और समय-समय पर सिक्योरिटी अपडेट मिलते रहेंगे. ये दोनों ही बड़ी महत्वपूर्ण बातें हैं क्योकि अक्सर फोन बदलने के पीछे एक कॉमन कारण OS और सिक्योरिटी अपडेट का मिलना बंद होना भी होता है. पिक्सल 8 सीरीज में आपको एंड्रॉइड 21 तक एक सपोर्ट मिलेगा.

इस बार मिली है नई डिस्प्ले 

गूगल ने पिक्सल 8 सीरीज में इस बार Actua और सुपर actua डिस्प्ले दी है जो ब्राइटनेस को बढ़ाती है. पिक्सल 8 और 8 प्रो में आपको 2,000 और 2,400 निट्स की पिक ब्राइटनेस मिलती है. actua डिस्प्ले की वजह से HDR मोड में ली गई फोटो एकदम ओरिजिनल रहती हैं और इनकी क्वॉलिटी लूज नहीं होती. प्रो मॉडल में कंपनी ने 48MP+50MP+48MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप और टेम्परेचर सेंसर का सपोर्ट दिया है.  

भारत में पिक्सल 8 की शुरुआत 75,999 रुपये से है जबकि प्रो मॉडल की कीमत 1,06,999 रुपये से है.

Vivo ने भी बाजार में उतारे 2 स्मार्टफोन 

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने भारत में Vivo V29 सीरीज लॉन्च कर दी है. इस सीरीज के तहत कंपनी ने Vivo V29 और V29 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किया है. भारत में इनकी कीमत 32,999 रुपये और 39,999 रुपये से शुरू होती है. स्मार्टफोन को आप फ्लिपकार्ट के माध्यम से आर्डर कर पाएंगे.  

यह भी पढें:

Google Pixel 8 Pro vs iPhone 15: किसमें है कितना दम? आपके लिए क्या है बेस्ट, यहां जानिए

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments