Google Pixel 8a Appears On Geekbench Revealing Key Specs Check Details - Prag News
Friday, September 29, 2023
HomeTechGoogle Pixel 8a Appears On Geekbench Revealing Key Specs Check Details

Google Pixel 8a Appears On Geekbench Revealing Key Specs Check Details

Google Pixel 8a: गूगल का अपकमिंग पिक्सल फोन गीकबेंच पर ‘Akita’ कोडनेम ने स्पॉट किया गया है. इसमें कंपनी अपना आगामी फ्लैगशिप चिपसेट दे सकती है. ये फोन गूगल पिक्सल 7a का सक्सेसर होगा जिसमें टेन्सर G3 चिसपेट मिल सकता है. स्मार्टफोन में 8GB रैम और 128GB का इंटरनल स्टोरेज आपको मिलेगा और ये फोन एंड्रॉइड 14 के साथ लॉन्च होगा.

Pixel 8a में आपको बेहतर कैमरा और डिजाइन देखने को मिलेगा. इस फोन को लॉन्च करने से पहले कंपनी पिक्सल 8 सीरीज लॉन्च करेगी जो Pixel 7 की सक्सेसर होगी. भारत में पिक्सल 7 की कीमत फिलहाल 49,999 रुपये है. इसमें 6.3 इंच का पंच-होल AMOLED डिस्प्ले 90hz के रिफ्रेश रेट के साथ मिलती है. स्मार्टफोन में गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन और 1400 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस है. Pixel 7 में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50MP मेन लेंस और 12MP ला अल्ट्रा-वाइड लेंस है. सेल्फी के लिए इसमें फ्रंट में 10.8MP का कैमरा दिया गया है. रियर और फ्रंट दोनों कैमरे 4K वीडियो शूट करने में सक्षम हैं.

नई सीरीज में मिलेगा AI सपोर्ट

लीक्स की माने तो, आगामी Google Pixel 8 और Pixel 8 Pro में कैमरों के लिए AI फीचर्स मिलेंगे. दोनों ही फोन में  ‘असिस्टेंट वॉयस रिप्लाई’ फीचर भी मिलेगा. ये भी कहा जा रहा है कि Pixel 8 Pro स्वचालित रूप से आने वाले संदेशों का उत्तर दे देगा. 

एप्पल अगले महीने लॉन्च करेगी 15 सीरीज 

एप्पल अगले महीने 12 या 13 सितंबर को iPhone 15 सीरीज लॉन्च करेगी. इस सीरीज के टॉप एंड मॉडल्स में 35 वॉट की फास्ट चर्जिंग मिलने की बात कही जा रही है. इस बार iPhone में लाइटनिंग पोर्ट के बजाय यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलेगा और चार्जिंग केबल्स का कलर फोन के कलर से मिलता हुआ हो सकता है. iPhone 15 सीरीज की कीमत 80,000 रुपये से शुरू होने की उम्मीद है.

यह भी पढें:

Realme C51 भारत में जल्द होगा लॉन्च, स्पेक्स और कीमत पहले ही जान लीजिए 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments