Friday, December 8, 2023
HomeTechHow To Unfollow Any WhatsApp Channel Here Is Step By Step Guide

How To Unfollow Any WhatsApp Channel Here Is Step By Step Guide

How to unfollow WhatsApp channel? वॉट्सऐप ने कुछ समय पहले ही भारत में चैनल फीचर को लाइव किया है. इसकी मदद से आप अपने मनपसंद सेलब्स, क्रिएटर और संस्थान के साथ जुड़ सकते हैं. चैनल फीचर में आपकी और एडमिन की जानकारी एकदम सुरक्षित रखती है और इसमें कितने भी लोग जुड़ सकते हैं. किसी भी चैनल को ज्वाइन करना एकदम आसान है. आप चैनल ऑप्शन के पास मौजूद 3 डॉट मेन्यू से किसी भी चैनल को सर्च कर सकते हैं. चैनल ज्वाइन करने के बाद आपको समय-समय पर उसमें आ रहे नए अपडेट मिलते रहेंगे.

वॉट्सऐप चैनल कई लोगों को पसंद नहीं आ रहा है और वे इससे ज्यादा डेटा के खपत की शिकायत भी कर रहे हैं.अगर आपको भी चैनल फीचर पसंद नहीं आया है तो आप जुड़े हुए चैनल से खुद को unfollow करवा सकते हैं. इसके लिए आपको सम्बंधित चैनल को खोलना है और टॉप राइट में मौजूद तीन डॉट पर क्लिक कर Unfollow के ऑप्शन पर क्लिक करना है. ऐसा करते ही आप उन चैनल से एग्जिट हो जायेंगे.

खुद का चैनल ऐसे बना सकते हैं

अगर आप खुद का वॉट्सऐप चैनल बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको वॉट्सऐप में जाकर चैनल ऑप्शन में आना होगा जो आपको Updates के अंदर मिलेगा. इसके बाद 3 डॉट मेन्यू पर टैप कर क्रिएट चैनल पर क्लीक करें और चैनल का नाम और डिस्क्रिप्शन डालें. इसके बाद क्रिएट चैनल पर क्लिक कर दें. इस तरह आपका वॉट्सऐप चैनल बन जाएगा. चैनल में लोगों को जोड़ने के लिए आप चैनल का लिंक शेयर कर सकते हैं.

बता दें, आप यूट्यूब चैनल की तरह वॉट्सऐप चैनल से भी कमाई कर सकते हैं लेकिन इसके लिए शर्त ये है कि आपका पॉपुलर होना जरुरी है. क्योकि पॉपुलर होने पर आपको ब्रांड डील्स, प्रमोशन आदि मिलेंगे जिन्हें आप वॉट्सऐप चैनल में प्रोमोट कर पैसा कमा सकते हैं.

यह भी पढ़ें;

फेसबुक और इंस्टा पर विज्ञापन से परेशान? छुटकारा पाने के लिए करना होगा इतना भुगतान

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments