IBPS ने जारी किया ऑफिस असिस्टेंट परीक्षा का रिजल्ट, ऐसे चेक करें स्कोर - Prag News
Friday, September 29, 2023
HomeEducationIBPS ने जारी किया ऑफिस असिस्टेंट परीक्षा का रिजल्ट, ऐसे चेक करें...

IBPS ने जारी किया ऑफिस असिस्टेंट परीक्षा का रिजल्ट, ऐसे चेक करें स्कोर

IBPS RRB Office Assistant Results 2023 Declared: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस) ने आज ग्रुप ‘बी’ – कार्यालय सहायकों की भर्ती के लिए ‘आरआरबी (सीआरपी आरआरबी XII) के लिए सामान्य भर्ती प्रक्रिया’ के लिए प्रारंभिक परीक्षा परिणाम की घोषणा की है. जिन्हें उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट  ibps.in पर जाकर देख सकते हैं. उम्मीदवार परिणाम चेक करने के लिए यहां दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.

आईबीपीएस आरआरबी कार्यालय सहायक (बहुउद्देशीय) मुख्य परीक्षा सितंबर में होने वाली है. इन रिक्तियों के लिए साक्षात्कार अक्टूबर/नवंबर में होंगे. आरआरबी का यह भर्ती अभियान भाग लेने वाले बैंकों में क्लर्क, अधिकारी स्केल I, II और III के 8938 पद को भरेगा. आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क परीक्षा 2023 का आयोजन 5, 6, 12, 13 और 19 अगस्त 2023 को आयोजित किया गया था. शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार आईबीपीएस ऑफिस असिस्टेंट (क्लर्क) मेन्स ग्रुप बी परीक्षा में बैठने के पात्र होंगे, जिसके लिए एडमिट कार्ड 7 सितंबर को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे.

ऑब्जेक्टिव परीक्षा में गलत जवाबों के लिए निगेटिव मार्किंग की गई है. हर गलत जवाब पर 0.25 अंक काटे गए हैं. ऑफिस असिस्टेंट मुख्य परीक्षा (Office Assistant Mains Exam) में 200 सवाल होंगे और अधिकतम नंबर 200 तय किए गए हैं. परीक्षा की 2 घंटे की  अवधि के लिए होगी.

IBPS RRB Office Assistant Results 2023: इस तरह चेक करें रिजल्ट

  • स्टेप 1: नतीजे चेक करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं.
  • स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर सम्बंधित रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
  • स्टेप 3: फिर उम्मीदवार परिणाम लिंक पर क्लिक करें.  
  • स्टेप 4: अब उम्मीदवार जरूरी क्रेडेंशियल दर्ज करें.
  • स्टेप 5: इसके बाद अभ्यर्थी के सामने रिजल्ट आ जाएगा.
  • स्टेप 6: अब उम्मीदवार रिजल्ट को डाउनलोड कर लें.
  • स्टेप 7: अंत में उम्मीदवार रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल लें.

डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर चेक करें रिजल्ट

यह भी पढ़ें- SSC ने जारी किया कांस्टेबल के 7000 से ज्यादा पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन, यहां पढ़ें डिटेल्स

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments