Imran Khan In Attock Jail Gets Special Facilities After Bushra Bibi Complaint - Prag News
Thursday, September 28, 2023
HomeWorldImran Khan In Attock Jail Gets Special Facilities After Bushra Bibi Complaint

Imran Khan In Attock Jail Gets Special Facilities After Bushra Bibi Complaint

Imran Khan In Jail: तोशाखाना मामले में जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को कई तरह की नई सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है. इस बात की जानकारी खुद इमरान खान ने दी है. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री तोशाखाना मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद अटक जेल में बंद हैं, जहां रविवार को पंजाब के आईजी जेल मियां फारूक नजीर ने पहुंच कर इमरान खान को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया.

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार ने जेल अधिकारियों के हवाले से बताया कि इमरान खान को जेल कानून के तहत बिस्तर, तकिया, गद्दा, कुर्सी और एयर कूलर मुहैया कराया गया है.  इसके साथ ही, उन्हें एक पंखा, नमाज के लिए कमरा, शहद, अंग्रेजी अनुवाद के साथ कुरान, एक अखबार, थर्मस, टिशू पेपर और इत्र भी मुहैया कराया गया है. रिपोर्ट के अनुसार, जब पंजाब आईजी जेल नजीर ने जेल में पूर्व प्रधानमंत्री से मुलाकात की तो उन्होंने जेल मिल रही सुविधाओं के बारे में पूछा, जिसपर खान ने संतुष्टि जाहिर की. 

बुशरा बीबी ने जताई थी चिंता 

गौरतलब है कि इमरान खान इस महीने की शुरुआत में तोशाखाना भ्रष्टाचार मामले में सजा सुनाए जाने के बाद अटक जेल में बंद हैं. जिसको लेकर उनकी पत्नी बुशरा बीबी ने अपने पति की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई थी. बुशरा बीबी ने दावा किया था कि अटक जेल में इमरान खान को ‘जहर’ दिया जा सकता है. जिसके बाद से जेल में इमरान खान को मिलने वाली सुविधाओं में बहुत बदलाव हुआ है. 

मिली ये सुविधाएं 

रिपोर्ट के अनुसार, इमरान खान को नया वॉशरूम मुहैया कराया गया है, जिसमें एक वेस्टर्न टॉयलेट सीट, एक वॉश बेसिन है. इसके साथ ही वाशरूम में साबुन की एक टिकिया, एक एयर फ्रेशनर तौलिया और टिशू पेपर रखे गए हैं. इतना ही नहीं, पूर्व प्रधानमंत्री को चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने के लिए पांच डॉक्टरों को नियुक्त किया गया है, जिनमें से प्रत्येक आठ घंटे काम करेंगे. आईजी जेल की मंजूरी से पीटीआई प्रमुख को विशेष भोजन भी उपलब्ध कराया जा रहा है. रिपोर्ट में कहा गया है कि डॉक्टर द्वारा जांच के बाद एक विशेष टीम द्वारा खान को खाना परोसा जाएगा .

गृह सचिव को लिखा था पत्र 

बता दें कि इससे पहले बुशरा बीबी ने पंजाब के गृह सचिव को पत्र भेजा था, जिसमें उन्होंने पीटीआई प्रमुख को उनकी सामाजिक और राजनीतिक स्थिति के अनुसार जेल में बी श्रेणी की सुविधाएं प्रदान की जाने की मांग की थी. इसके साथ ही बुशरा बीबी ने 25 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट से इमरान के बिगड़ते स्वास्थ्य पर गंभीरता से ध्यान देने का आग्रह किया था. 

ये भी पढ़ें: Pakistan Imaan Mazari Arrest: पाकिस्तान में देशद्रोह के मामले में जमानत मिलने के कुछ देर बाद ही इमान मजारी हुईं गिरफ्तार, जानें वजह

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments