Instagram Post Or Photo That Got Fastest 1 Million Likes In India - Prag News
Thursday, September 28, 2023
HomeTechInstagram Post Or Photo That Got Fastest 1 Million Likes In India

Instagram Post Or Photo That Got Fastest 1 Million Likes In India

Fastest 1 Million Likes on Instagram: भारत में सबसे जल्दी किसी पोस्ट या फोटो पर 1 मिलियन लाइक हासिल करने वाले शख्स विराट कोहली हैं. दरअसल, कोहली की वेडिंग फोटो को महज 11 मिनट में 1 मिलियन यानि 10 लाख लोगों ने लाइक किया था. दूसरे और तीसरे नंबर पर बॉलीवुड जगत के सेलेब्स हैं. लेकिन इस बीच, विराट कोहली का रिकॉर्ड एक यूट्यूबर ने तोड़ दिया है. इस यूट्यूबर ने महज 480 सेकंड्स यानि सिर्फ 8 मिनट में 1 मिलियन लाइक्स अपनी फोटो पर हासिल किए हैं. अगर आप हमारी खबरों को दैनिक रूप से पढ़ते हैं तो आप जरूर इस यूट्यूबर का नाम जानते होंगे. हाल फिलहाल में यूट्यूबर ने खूब लाइमलाइट हासिल की है.

यूट्यूबर ने जीता है BiggBoss ओटीटी सीजन 2   

सब-हैडिंग पढ़कर आप समझ गए होंगे कि हम किसकी बात करने वाले हैं. दरअसल, यूट्यूबर एल्विश यादव ने हाल ही में बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 की ट्रॉफी अपने नाम की है. ट्रॉफी जीतने के बाद यूट्यूबर ने कई सारे रिकॉर्ड बनाएं हैं. Elvish Yadav ने ओटीटी सीजन जीतते ही एक पोस्ट ट्रॉफी के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर की थी जिसे महज 8 मिनट में 10 लाख लोगों ने लाइक किया था. वर्तमान में इस पोस्ट पर करोड़ो लाइक आ चुके हैं. फिलहाल Elvish Yadav फास्टेस्ट लाइक की लिस्ट में टॉप पर हैं. उनके बाद विराट कोहली का नंबर है.  


इस लिस्ट में भी टॉप पर Elvish Yadav 

फास्टेस्ट लाइक के अलावा, एल्विश यादव ने एक और रिकॉर्ड बनाया है. ट्रॉफी जीतने के बाद जब पहली बार वे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से लाइव आए तो उनके साथ 5,95,000 लोग जुड़े. ये भारत की अब तक की सबसे ज्यादा लाइव व्यूअरशिप है. इससे पहले टॉप पर बिग बॉस सीजन 16 जीतने वाले MC Stan थे लेकिन अब सबसे शीर्ष पर Elvish यादव आ गए हैं. बता दें, ये सभी जानकारी यूट्यूबर ने खुद अपने व्लॉग चैनल पर शेयर की है.

यह भी पढ़ें:

BGMI को सरकार से मिली पूर्ण मंजूरी, आगे भी यूं ही गेम खेल पाएंगे आप, लेकिन… 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments