IPhone 13 Price Drops On Amazon And Flipkart Should You Buy It Or Wait For IPhone 15 - Prag News
Thursday, September 28, 2023
HomeTechIPhone 13 Price Drops On Amazon And Flipkart Should You Buy It...

IPhone 13 Price Drops On Amazon And Flipkart Should You Buy It Or Wait For IPhone 15

iPhone 15 Series Launch date: फ्लिपकार्ट पर iPhone 13 सस्ते में बेचा जा रहा है. आप अभी फोन को सिर्फ 58,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके अलावा कंपनी बैंक डिस्काउंट भी ग्राहकों को दे रही है. अगर आप HDFC बैंक के कार्ड से फोन को खरीदते हैं तो आपको 2,000 रुपये का डिस्काउंट अलग से मिलेगा. साथ ही आप पुराने फोन को एक्सचेंज भी करवा सकते हैं. अगर आपका पुराना फोन अच्छी कंडीशन में है तो आपको अच्छी एक्सचेंज वैल्यू मिल जाएगी और आप iPhone 13 को अब तक की सबसे कम कीमत में खरीद पाएंगे. अमेजन पर भी फोन 58,999 रुपये में उपलब्ध है. आप यहां से भी फोन को बुक कर सकते हैं. हालांकि अमेजन पर फिलहाल कोई बैंक ऑफर नहीं चल रहा है.

वैसे इतनी है कीमत 

iPhone 13 की कीमत वैसे 69,990 रुपये है. लेकिन क्योकि अब कुछ दिन बाद एप्पल की नई सीरीज लॉन्च होने वाली है इसलिए कंपनी ओल्ड मॉडल पर डिस्काउंट दे रही है. एप्पल 12 सितंबर को iPhone 15 सीरीज लॉन्च करेगी.

क्या आपको 15 के बजाय iPhone 13 लेना चाहिए?

देखिए अगर आपका बजट कम है तो आपके लिए iPhone 13 एक अच्छा ऑप्शन है. हालांकि नई सीरीज कई सारे अपडेट्स के साथ आ रही है. अगर आप बेहतर कैमरा, डिजाइन, चिपसेट आदि चाहते हैं तो आपको जरूर iPhone 15 सीरीज का इंतजार करना चाहिए. लीक्स की माने तो iPhone 15 सीरीज की शुरुआत 80,000 रुपये से होगी. इस बार बेस वेरिएंट में ही कंपनी 48MP का कैमरा दे सकती है जो अब तक केवल प्रो मॉडल तक सीमित था. इसके अलावा यूएसबी टाइप-सी चार्जर, बड़ी बैटरी और डिजाइन अपग्रेड भी फोन में देखने को मिलेगा.

आज से शुरू होगी Infinix Zero 30 5G की बुकिंग 

आज दोपहर 12 बजे से इंफिनिक्स Zero 30 5G स्मार्टफोन के लिए प्री-बुकिंग शुरू हो जाएगी. फोन में 6.78 इंच की कर्व्ड डिस्प्ले, 50MP का फ्रंट कैमरा और 108MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा. Infinix Zero 30 5G मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8020 के साथ आता है जो बेहतर परफॉर्मेंस ऑफर करता है.

यह भी पढ़ें:

Jio vs Airtel Xstream AirFibre: दोनों में कौन दे रहा बेहतर स्पीड? जानिए किसे लगाना ज्यादा फायदेमंद

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments