Sunday, December 3, 2023
HomeTechIPhone 15 Pro Max Cost In Pakistan Will Blow Up Your Mind

IPhone 15 Pro Max Cost In Pakistan Will Blow Up Your Mind

iPhone 15 Pro Max cost in Pakistan : iPhone 15 सीरीज की सेल भारत में 22 सितंबर से शुरू हो चुकी है. सेल के पहले दिन ही दिल्ली और मुंबई के एप्पल स्टोर के बाहर हजारों की संख्या में लोग पहुंचे. भारत में iPhone 15 सीरीज की शुरुआत 79,900 रुपये से है और ये 1,99,900 रुपये तक जाती है. भारत में iPhone 15 सीरीज दुबई और हॉंकॉंग के मुकाबले महंगी है. यहां से आप नई सीरीज पर 50,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं. खैर आज हम आपको ये बताने वाले हैं कि भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में iPhone 15 सीरीज के प्रो मैक्स यानि टॉप मॉडल की कीमत कितनी है?

पाक में इतनी है iPhone 15 प्रो मैक्स की कीमत 

पाकिस्तान में iPhone 15 Pro Max की कीमत इतनी है कि इसे वहां रहने वाले बेहद कम ही लोग खरीद सकते हैं. दरअसल, एप्पल के 15 Pro Max की कीमत पाकिस्तान में 7.5 लाख रुपये है. वहीं अगर आप स्टोरेज वेरिएंट को बढ़ाते हैं तो इसकी कीमत 8 से 9 लाख रुपये तक चली जाती है. इस बात की जानकारी ट्विटर पर एक यूजर ने शेयर की है. इसके अलावा कई मीडिया रिपोर्ट्स में भी इस प्राइस का जिक्र किया गया है. पाकिस्तान में जिस कीमत पर नई सीरीज मिल रही है इतने में आप भारत में एक Hyundai Exter आराम से खरीद सकते हैं. Exter की कीमत 6 लाख रुपये से शुरू है.

इस वजह से बड़ी कीमत 

iPhone 15 सीरीज की बड़ी हुई कीमत का कारण पाकिस्तान सरकार द्वारा लगाया गया PTA टैक्स है. इम्पोर्ट ड्यूटी और टैक्स की वजह से पाकिस्तान में नई सीरीज 9 लाख रुपये तक पहुंच चुकी है. बड़ी हुई कीमतों की वजह से सोशल मीडिया पर लोग जमकर मिम्स शेयर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि- भारत से iPhone 15 Pro Max खरीदों और पाकिस्तान में जाकर में बेचो. इसी तरह एक यूजर ने लिखा कि पाकिस्तान में लोग किडनी बेचकर भी नया मॉडल नहीं ले पाएंगे.

यह भी पढ़ें:

सबसे पहले पाना चाहते हैं Nothing की स्मार्टवॉच, ईयरबड्स और 65 वॉट Gan चार्जर तो जान लीजिए ये डिटेल 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments