Wednesday, December 6, 2023
HomeEducationITBP Recruitment 2023: ITBP में निकली इस पद पर भर्ती, 1 लाख...

ITBP Recruitment 2023: ITBP में निकली इस पद पर भर्ती, 1 लाख 70 हजार से ज्यादा मिलेगी सैलरी

ITBP Jobs 2023: आईटीबीपी ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके अनुसार आईटीबीपी में असिस्टेंट कमांडेंट के पद भरे जाएंगे. इस अभियान के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. भर्ती के लिए आवेदन प्रोसेस 16 नवंबर से शुरू हो रही है. इस अभियान के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 15 दिसंबर है. इस तारीख के निकल जाने के बाद उम्मीदवारों को कोई मौका नहीं मिलेगा. अभ्यर्थी आवेदन करने के लिए यहां दिए गए स्टेप्स के जरिए आवेदन कर सकते हैं.

ये भर्ती अभियान के तहत आईटीबीपी में असिस्टेंट कमांडेंट के कुल 6 पद पर नियुक्ति की जाएंगी. इनमें सामान्य वर्ग के लिए 2 पद, अनुसूचित जाति के लिए 2 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 2 पद तय किए गए हैं. अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान, कॉलेज, विवि से बीटेक या बीई पास होना चाहिए.

उम्र सीमा

इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की कम से कम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 30 साल तय की गई है. वहीं, उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में नियम के अनुसार छूट प्रदान की जाएगी.

इतना देना होगा आवेदन शुल्क

भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. इस भर्ती अभियान के लिए
सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपये का शुल्क अदा करना होगा. वहीं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट प्रदान की गई है.

ऐसे होगा चयन

इन पद पर उम्मीदवारों का चयन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, पीईटी, पीएमटी, लिखित परीक्षा, मेडिकल एग्जाम व इंटरव्यू के आधार पर होगा.

कितनी मिलेगी सैलरी

इन पद पर चयनित उम्मीदवारों को 56 हजार 100 रुपये से लेकर 1 लाख 77 हजार 500 रुपये तक का वेतन दिया जाएगा.

कैसे करें आवेदन

  • उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक साइट पर जाएं.
  • फिर उम्मीदवार होमपेज पर भर्ती सम्बंधित लिंक पर क्लिक करें.
  • अब उम्मीदवार जरूरी डिटेल्स दर्ज करें.
  • फिर उम्मीदवार फॉर्म सबमिट करें.

यह भी पढ़ें- National Education Day 2023: जानिए क्यों मनाया जाता है नेशनल एजुकेशन डे, क्या है इस खास दिन का महत्व

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments