JEE Main 2024 के लिए कब शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन और किस तारीख तक हो सकता है एग्जाम? जानें! - Prag News
Friday, September 29, 2023
HomeEducationJEE Main 2024 के लिए कब शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन और किस तारीख...

JEE Main 2024 के लिए कब शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन और किस तारीख तक हो सकता है एग्जाम? जानें!

JEE Main 2024 Registration And Exam Date: आईआईटी, एनआईटी और ऐसे ही दूसरे प्रेस्टीजियस इंस्टीट्यूट्स में एडमिशन लेने के लिए हर साल आयोजित होने वाली जेईई मेन परीक्षा के विषय में हर इंजीनियरिंग एस्पिरेंट जानना चाहता है. साल 2024 के ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन को लेकर अभी किसी प्रकार की आधिकारिक सूचना प्रकाशित नहीं हुई है लेकिन पिछले सालों का ट्रेंड देखें तो टेंटेटिव डेट्स के बारे में बात की जा सकती है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए जल्दी ही जेईई मेन 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू करेगी.

कब शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जेईई मेन 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन दिसंबर महीने में शुरू हो सकते हैं. पक्की तारीखों की जानकारी नोटिस रिलीज होने के बाद ही मिल पाएगी लेकिन ऐसा अनुमान है कि दिसंबर महीने के दूसरे हफ्ते में जेईई मेन 2024 के रजिस्ट्रेशन शुरू हो सकते हैं.

कब होगा एग्जाम

जिस तरह रजिस्ट्रेशन दिसंबर महीने में शुरू होने का अनुमान है उसी प्रकार अंतिम तारीख जनवरी 2024 और फॉर्म करेक्शन की अंतिम तारीख जनवरी महीने के दूसरे या तीसरे हफ्ते में हो सकती है. अगर जेईई मेन 2024 के सेशन वन के आयोजन की बात करें तो संभवत: परीक्षा फरवरी 2024 के पहले हफ्ते में आयोजित होगी.

कौन कर सकता है अप्लाई

इस परीक्षा के लिए वही कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं जिन्होंने पीसीएम विषय से 12वीं पास की हो. कैंडिडेट के पास फिजिक्स और मैथ्स विषय होने चाहिए. जिनकी रैंक जेईई में अच्छी आती है वे जेईई एडवांस्ड परीक्षा दे सकते हैं.

इस वेबसाइट पर रखें नजर

जेईई मेन परीक्षा 2023 के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन हो सकते हैं. इसके लिए आपको जेईई मेन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – jeemain.nta.nic.in. इसी वेबसाइट से आवेदन होंगे और यहीं से परीक्षा के विषय में सारी जानकारी भी पायी जा सकती है. लेटेस्ट अपडेट के लिए इसे समय-समय पर चेक करते रहें. 

यह भी पढ़ें: क्रिकेट मैच में जो स्कोर अपडेट करता है, वो कैसे बनते हैं? 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments