JSSC से लेकर MPSC तक यहां निकली है 29 हजार से ज्यादा पद पर भर्ती, इस तारीख के पहले भर दें फॉर्म - Prag News
Friday, September 29, 2023
HomeEducationJSSC से लेकर MPSC तक यहां निकली है 29 हजार से ज्यादा...

JSSC से लेकर MPSC तक यहां निकली है 29 हजार से ज्यादा पद पर भर्ती, इस तारीख के पहले भर दें फॉर्म

Sarkari Naukri Alert: सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो इन भर्तियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन से लेकर महाराष्ट्र पब्लि सर्विस कमीशन तक बहुत सी जगहों पर वैकेंसी निकली है. हर किसी के लिए आवेदन करने की योग्यता से लेकर लास्ट डेट तक सब अलग है. डिटेल में जानकारी आप आधिकारिक वेबसाइट पर दिए नोटिस में चेक कर सकते हैं. शॉर्ट में सूचनाएं हम यहां दे रहे हैं.

जेएसएससी भर्ती 2023

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने ट्रेन्ड प्राइमरी टीचर कंबाइंड कांपटीटिव एग्जामिनेशन 2023 के लिए आवेदन मांगे हैं. रजिस्ट्रेशन चल रहे हैं और अप्लाई करने की लास्ट डेट 15 सितंबर 2023 है. आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे. ऐसा करने के लिए कैंडिडेट्स को जेएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – jssc.nic.in. इस भर्ती प्रक्रिया से प्राइमरी टीचर के 26 हजार पद भरे जाएंगे.

एमपीएससी रिक्रूटमेंट 2023

महाराष्ट्र पब्लिक सर्विस कमीशन ने ग्रुप बी पद की मुख्य परीक्षा के रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 800 पद भरे जाएंगे. आवेदन करने के लिए एमपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – mpsc.gov.in. इस तारीख को रात 1.59 तक अप्लाई किया जा सकता है. आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 544 रुपये शुल्क देना होगा.

यूपीपीएससी स्टाफ नर्स रिक्रूटमेंट 2023

यूपीपीएससी ने स्टाफ नर्स के बंपर पद पर भर्ती निकाली है. इन वैकेंसी के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए आपको यूपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – uppsc.up.nic.in. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 2240 स्टाफ नर्स के पद भरे जाएंगे. इनमें से पुरुष कैंडिडेट्स के लिए 171 पद और महिला कैंडिडेट्स के लिए 2069 पद हैं. चयनित कैंडिडेट्स को महीने के 40,900 रुपये से लेकर 58,000 रुपये तक सैलरी हर महीने दी जाएगी.

एआरएसबी भर्ती 2023

एग्रीकल्चर साइंटिस्ट्स रिक्रूटमेंट बोर्ड ने कई पद पर वैकेंसी निकाली है. इन पद के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए आपको एएसआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – asrb.org.in. कुल 368 पद भरे जाएंगे और अप्लाई करने की लास्ट डेट 8 सितंबर 2023 है.

एएआई रिक्रूटमेंट 2023

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने 342 पद पर भर्ती निकाली है. ये पद जूनियर एग्जीक्यूटिव, जूनियर असिस्टेंट और सीनियर असिस्टेंट के हैं. फॉर्म भरने की लास्ट डेट है 4 सितंबर 2023. आवेदन करने के लिए आपको एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – aai.aero. सेलेक्ट होने पर सैलरी 1 लाख 40 हजार तक है. 

यह भी पढ़ें: इंडियन आर्मी में 41822 पद पर निकली भर्ती 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments