Wednesday, December 6, 2023
HomeEducationMaharashtra Board 10वीं और 12वीं के टाइम-टेबल में हुआ बदलाव, यहां देखें...

Maharashtra Board 10वीं और 12वीं के टाइम-टेबल में हुआ बदलाव, यहां देखें नई परीक्षा तारीखें

Maharashtra Board HSC & SSC Exams 2024 Time Table: महाराष्ट्र बोर्ड दसवीं और बारहवीं की परीक्षा तारीखों में बदलाव किया गया है. वे कैंडिडेट्स जो इस साल की महाराष्ट्र बोर्ड की एचएससी और एसएससी की परीक्षा दे रहे हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नया एग्जाम शेड्यूल चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए छात्रों को महाराष्ट्र बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – mahahsc.in. शॉर्ट में जानकारी हम यहां साझा कर रहे हैं. डिटेल आप वेबसाइट से पता कर सकते हैं.

क्या है नया एग्जाम शेड्यूल

महाराष्ट्र बोर्ड के नये शेड्यूल के मुताबिक क्लास दसवीं की बोर्ड परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू होंगी और 26 मार्च 2024 तक चलेंगी. पेपर दो शिफ्टों में आयोजित किया जाएगा. पहली शिफ्ट होगी सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक की. वहीं कुछ पेपरों के लिए शिफ्ट होगी सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक की. कुछ पेपरों के लिए एग्जाम सुबह 11 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक आयोजित किया जाएगा.

वहीं दूसरी शिफ्ट का आयोजन दोपहर में 3 बजे से शाम 6 बजे के बीच किया जाएगा. किस विषय की परीक्षा कब होगी इसकी डिटेल जानकारी आप वेबसाइट पर देख सकते हैं. ये जान लें कि दसवीं की परीक्षा की शुरुआत लैंग्वेज पेपर से होगी और अंत सोशल साइंस पेपर 2 से होगा.

कब होंगी 12वीं की परीक्षाएं

महाराष्ट्र बोर्ड एचएससी की परीक्षाएं 21 फरवरी से शुरू होंगी और 19 मार्च 2024 तक चलेंगी. पेपर इंग्लिश विषय के एग्जाम से शुरू होंगे और खत्म सोशियोलॉजी के पेपर से होंगे. पेपर की टाइमिंग की बात करें तो इस क्लास के एग्जाम भी दो शिफ्ट में होंगे. पहली शिफ्ट होगी सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक और दूसरी शिफ्ट होगी दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक. कुछ विषयों के पेपर सुबह 11 से 1 और कुछ के सुबह 11 से 1.30 बजे के बीच आयोजित किए जाएंगे. 

यह भी पढ़ें: बैंक से लेकर हॉस्पिटल तक यहां निकली हैं बंपर सरकारी नौकरियां 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments