Wednesday, December 6, 2023
HomeEducationMIDC में 800 से ज्यादा पद पर निकली भर्ती, 10वीं पास भी...

MIDC में 800 से ज्यादा पद पर निकली भर्ती, 10वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई

MIDC Recruitment 2023 Registration Underway: महाराष्ट्र इंडस्ट्रियल डेवलेपमेंट कॉरपोरेशन में बंपर पद पर भर्ती निकली है. इनके लिए आवेदन की प्रक्रिया काफी समय से चल रही है और अब कुछ ही दिनों में अप्लाई करने की लास्ट डेट भी आ जाएगी. इसलिए अगर आप भी योग्य और इच्छुक होने के बावजूद किसी वजह से अब तक आवेदन न कर पाए हों, तो अब कर दें. इन पद के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 25 सितंबर 2023 है. थोड़े दिनों में एप्लीकेशन लिंक बंद कर दिया जाएगा. इन भर्तियों की खास बात ये है कि इनके लिए दसवीं पास से लेकर ग्रेजुएशन पास उम्मीदवार तक अप्लाई कर सकते हैं.

जानिए इन भर्तियों से जुड़े जरूरी डिटेल

  • इन पद के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए आपको महाराष्ट्र इंडस्ट्रियल डेवलेपमेंट कॉरपोरेशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – midcindia.org.
  • ऑनलाइन आवेदन 25 सितंबर को बंद हो जाएंगे लिकन एप्लीकेशन फॉर्म को प्रिंट करने की अंतिम तारीख 10 अक्टूबर 2023 है.
  • इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 802 पद भरे जाएंगे. ये पद असिस्टेंट इंजीनियर, जूनियर इंजीनियर, एरिया मैनेजर, फायरमैन आदि के हैं.
  • आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता पद के मुताबिक है. मोटे तौर पर दसवीं पास से लेकर, ग्रेजुएट्स, आईटीआई डिप्लोमा लिए और इंजीनियरिंग किए कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं. पात्रता पद के अनुसार अलग-अलग है.
  • अप्लाई करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट को मराठी भाषा आतो हो.
  • आयु सीमा की अगर बात करें तो ये 18 से 40 साल तय की गई है. आरक्षित श्रेणी को आयु सीमा में सरकारी नियमों के मुताबिक छूट मिलेगी.
  • अप्लाई करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 1000 रुपये शुल्क देना होगा. बीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 900 रुपये शुल्क देना होगा.
  • एससी, एसटी, एक्स-सर्विसमैन कैटेगरी को एप्लीकेशन फीस नहीं देनी है.

नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें. आवेदन करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.

यह भी पढ़ें: EPFO स्टेनोग्राफर परीक्षा के नतीजे जारी 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments