North Korea Kim Jong Un Assassination Attempt Bombing Pyongyang Security Tight - Prag News
Thursday, September 28, 2023
HomeWorldNorth Korea Kim Jong Un Assassination Attempt Bombing Pyongyang Security Tight

North Korea Kim Jong Un Assassination Attempt Bombing Pyongyang Security Tight

Kim Jong Un News: उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की हत्या की कोशिश की गई है. राजधानी प्योंगयांग में एक धमाका हुआ, जिसमें कई लोगों के घायल होने की खबर है. हालांकि, इस धमाके को हुए दो महीने हो चुके हैं, मगर अब जाकर इसकी जानकारी दुनिया को मिली है. माना जा रहा है कि इस धमाके के जरिए किम जोंग उन को निशाना बनाने की कोशिश की गई थी, मगर इसमें कामयाबी नहीं मिली. 

किसी भी तानाशाह के पास बेहिसाब ताकत क्यों ना आ जाए, मगर उसे मारे जाने का डर हमेशा सताए रहता है. यही वजह है कि तानाशाह किम हमले से इतने ज्यादा डरे हुए हैं कि उन्होंने अपनी सुरक्षा बहुत ज्यादा बढ़ा ली है. आठ हफ्ते पहले हुए इस धमाके से तानाशाह अभी तक उबर नहीं पाए हैं. किम ने तानाशाहों का बुरा अंजाम होते देखा है और वह इससे सबक लेकर ही अपनी सुरक्षा को बढ़ा रहे हैं. 

कैसे की जा रही तानाशाह की सुरक्षा? 

डेली मिरर के मुताबिक, 2011 से उत्तर कोरिया की कमान संभाल रहे किम ने नए ‘एक्सप्लोसिव डिटेक्शन इक्विपमेंट’ (बम जैसी चीजों का पता लगाने वाला सिस्टम) आयात किया है. सिक्योरिटी टीम में ब्रीफकेसधारी गार्ड भी शामिल किए गए हैं. उत्तर कोरिया में नेताओं पर नजर रखने वाले माइकल मैडेन ने कहा कि किम जोंग-उन के आसपास निश्चित रूप से सुरक्षा बढ़ा दी गई है. हथियार बंद गार्ड्स भी बढ़ गए हैं.

उन्होंने बताया कि ब्रीफकेसधारी गार्ड्स के पास जो ब्रीफकेस है, उन्हें बैलिस्टिक बैग या बैलिस्टिक ब्रीफकेस के रूप में जाना जाता है. इन्हें कार्बन फाइबर से तैयार किया जाता है. उनका कहना है कि बुलेटप्रूफ होने के अलावा, वे टैसर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक हथियारों से सुरक्षा करने में सक्षम होते हैं. अगर गोली चलाई जाती है, तो इन बैग्स से किम को चारों ओर से ढककर उन्हें सुरक्षित बचाया जा सकता है. 

धमाके की क्या हो सकती है वजह?

अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि उत्तर कोरिया में हुए इस धमाके में कितने लोग घायल हुए हैं. मगर दक्षिण कोरिया के अखबार डोंग-ए-इल्बो में कहा गया है कि धमाके के बाद लोग घायल हुए हैं. अखबार का कहना है कि उत्तर कोरिया में खाने का संकट बढ़ रहा है और भुखमरी का खतरा भी मंडरा रहा है. इस वजह से ये धमाका हुआ होगा. लोग धमाके के जरिए ध्यान भटकाकर खाना चुराना चाहते हों.

एक थ्योरी ये भी बताई जा रही है कि धमाके को किसी खाना लेकर जाने वाले ट्रक के पास अंजाम दिया होगा. धमाके के ट्रक ड्राइवर का ध्यान भटका होगा और कुछ लोगों ने उसमें से खाना चुरा लिया होगा. कहा जा रहा है कि देश के आर्थिक हालात बहुत ही ज्यादा बिगड़ते जा रहे हैं. लोगों को दाने-दाने के लिए मुहाल होना पड़ रहा है. 

यह भी पढ़ें: जान की बाजी लगाकर बचाएं तानाशाह किम जोंग की तस्वीर, नहीं माना आदेश तो मिलेगी मौत!

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments