Sunday, December 3, 2023
HomeTechOTT Platforms In India Using 5G Networks Without Paying Up Claims COAI...

OTT Platforms In India Using 5G Networks Without Paying Up Claims COAI DG

OTT Platforms : देश में मनोरंजन के लिए यूजर्स Netflix, Amazon Prime, Zee5 और SonyLIV जैसे कई OTT प्लेटफॉर्म को यूज कर रहे हैं, लेकिन हाल ही में सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महानिदेशक एसपी कोचर ने इन सभी OTT प्लेटफॉर्म पर गंभीर आरोप लगाया है.

अगर COAI डीजी के आरोपों को अगर सही माना जाए तो  Netflix, Amazon Prime, Zee5 और SonyLIV जैसे दूसरे OTT प्लेटफॉर्म के द्वारा सरकार को बहुत बड़े टैक्स अमाउंट का चूना लगाया जा रहा है. एसपी कोचर के अनुसार देश में फिलहाल 5G नेटवर्क तेजी से विस्तार कर रहा है, जिसका फायदा ओटीटी प्लेटफॉर्म भी उठा रहे हैं, लेकिन इसके लिए Netflix, Amazon Prime, Zee5 और SonyLIV जैसे दूसरे OTT प्लेटफॉर्म की ओर से न तो कोई भुगतान किया गया है और न ही सरकार से इस नेटवर्क को यूज करने की अनुमति मांगी गई है.

 OTT प्लेटफॉर्म और मोबाइल कंपनी की है मिलीभगत

सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महानिदेशक एसपी कोचर के अनुसार 5G नेटवर्क के यूज के लिए ज्यादातर मोबाइल सेवा प्रदान करने वाली कंपनियों ने अलग से टैरिफ वाउचर अनाउंस किया है. वहीं OTT प्लेटफॉर्म मासिक रेंटेल यूजर्स से वसूलती हैं, ऐसे में OTT प्लेटफॉर्म और मोबाइल सेवा प्रदान करने वाली कंपनी आपास में राजस्व को शेयर कर लेती हैं और सरकार को इससे कोई फायदा नहीं होता.

वहीं एसपी कोचर ने साफ शब्दों में कहा कि सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया 5G नेटवर्क के रखरखाव पर करोड़ो रुपये खर्च करती है. ऐसे में OTT प्लेटफॉर्म और मोबाइल सेवा प्रदान करने वाली कंपनियों को अपने लाभ में से कुछ शेयर सरकार को देना चाहिए.

2030 तक OTT मार्केट 12.5 बिलियन डॉलर का होगा

एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में 2030 तक OTT का मार्केट करीब 12.5 बिलियन डॉलर (लगभग 1,03,890 करोड़ रुपये) का होगा. आपको बता दें ये बिजनेस 5G नेटवर्क की बदौलत ही तेजी से फैलगा.

यह भी पढ़ें : 

iPhone 15 Pro vs iPhone 14 Pro : कीमत और फीचर्स में कितना है अंतर? जानिए यहां

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments