Pakistan Anti-Terrorism Court In Islamabad Granted Post-arrest Bail To Human Rights Lawyer Imaan Mazari In Sedition Case - Prag News
Friday, September 29, 2023
HomeWorldPakistan Anti-Terrorism Court In Islamabad Granted Post-arrest Bail To Human Rights Lawyer...

Pakistan Anti-Terrorism Court In Islamabad Granted Post-arrest Bail To Human Rights Lawyer Imaan Mazari In Sedition Case

Pakistan Imaan Mazari Bail: पाकिस्तान (Pakistan) में सोमवार (28 अगस्त) को इस्लामाबाद में Anti Terrorist Court (ATC) ने देशद्रोह से संबंधित एक मामले में मानवाधिकार वकील इमान मजारी (Imaan Mazari) को गिरफ्तारी के बाद जमानत दे दी. ATC जज अबू अल-हसनत ज़ुल-करनैन ने सुनवाई की अध्यक्षता की. उन्होंने मानवाधिकार वकील इमान मजारी देशद्रोह के मामले में 30,000 रुपये के जुर्माने के साथ जमानत दे दी.

इस्लामाबाद में मामले की कार्यवाही के दौरान कोर्ट ने एक रैली में इमान मजारी की ओर से दिए गए भाषण की स्क्रिप्ट पढ़ी, जो मामले में विवाद का एक प्रमुख बिंदु था. इस बीच प्रॉसिक्यूटर पक्ष ने मामले को लेकर विरोध करते हुए कहा कि भाषण वाली यूनिवर्सल सीरियल बस (USB) की रिपोर्ट अभी तक हासिल नहीं हुई है और इसकी जांच करने की जरूरत है.

फिजिकल रिमांड बढ़ाने की याचिका खारिज
इस्लामाबाद में Anti Terrorist Court (ATC) ने मानवाधिकार वकील इमान मजारी की फिजिकल रिमांड बढ़ाने की याचिका को खारिज करने के बाद उन्हें न्यायिक रिमांड पर अदियाला जेल भेज दिया है. ATC ने पूर्व संघीय मंत्री शिरीन मजारी की बेटी और मानवाधिकार वकील इमान मजारी के खिलाफ देशद्रोह से संबंधित मामले की सुनवाई की.पुलिस ने इमान मजारी को कोर्ट में पेश किया.

प्रॉसिक्यूटर ने कोर्ट को बताया कि उन्होंने अभियुक्तों की आवाज मिलान और फोटोग्रामेट्री टेस्ट किए हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें उनके लिखित भाषणों की कॉपियां बरामद करनी हैं. इसके बाद कोर्ट ने आरोपी वकील की फिजिकल रिमांड बढ़ाने की याचिका खारिज कर दी और उसे न्यायिक रिमांड पर अदियाला जेल भेज दिया.

पूर्व मंत्री शिरीन मजारी की बेटी 
पाकिस्तान में मानवाधिकार वकील इमान मजारी देश की पूर्व मंत्री शिरीन मजारी की बेटी हैं. वो अक्सर अपनी बेबाक बातों और बयानों के लिए जानी जाती है. उन्हें बीते 20 अगस्त की सुबह को पुलिस ने घर से बिना किसी वारंट के गिरफ्तार कर लिया था. उनकी मां ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी थी कि उनकी बेटी को कुछ सफेद पोशाक में आए पुलिस अधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया है.

उन्होंने कहा था कि मेरी बेटी को कपड़े बदलने का भी मौका नहीं दिया था. वो मेरी बेटी को नाइट ड्रेस में ही गिरफ्तार करके ले गए थे. इमान मजारी की मां शिरीन मजारी पहले पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (PTI) की मेंबर थीं. उन्होंने इस साल 9 मई को इमरान खान की गिरफ्तारी के खिलाफ हुए प्रदर्शन के बाद PTI पार्टी से अपना रिश्ता तोड़ लिया था. उन्हें भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था. हालांकि बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी.

ये भी पढ़ें:US Soldier Arrested: जानें कौन है ओसामा बिन लादेन को पकिस्तान में घुसकर मारने वाला अमेरिकी सेना का स्पेशल जवान, जो हुआ है अरेस्ट

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments