Reliance AGM 2023 New Jio Smart Home Services Launched Check Details - Prag News
Friday, September 29, 2023
HomeTechReliance AGM 2023 New Jio Smart Home Services Launched Check Details

Reliance AGM 2023 New Jio Smart Home Services Launched Check Details

Jio Smart Home services: RIL की एनुअल जर्नल मीटिंग में कंपनी ने जियो स्मार्ट होम सर्विस का ऐलान किया है. इसके जरिए ग्राहक अपने सभी जियो डिवाइसेस को एक ही ऐप से ऑपरेट कर सकते हैं. Jio स्मार्ट होम डिवाइस JioFiber और Jio AirFiber पर आधारित होंगे. कंपनी ने नया जियो राउटर और सेटअप बॉक्स भी पेश किया है. सेट-टॉप बॉक्स में स्मार्टफोन को गेमपैड के रूप में जोड़ने की भी क्षमता होगी. 

इस मौके पर रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा कि ”भारत में 80% से अधिक डेटा की खपत घर के अंदर होती है. मैं जियो स्मार्ट होम सेवाओं को पेश करने के लिए रोमांचित हूं, जो हमारे घरों के अनुभव और डिवाइसेस को मैनेज करने के तरीके को बदला देगा. 

कुछ इस तरह बदल जाएगी लाइफस्टाइल

जियो की स्मार्ट होम सर्विस के जरिए आप कंपनी के सभी डिवाइसेस को एक ही ऐप से ऑपरेट कर पाएंगे. आप अपने WiFi का पासवर्ड, इससे कनेक्टेड डिवाइसेस की लिस्ट, किसी डिवाइस को ब्लॉक, टीवी को कंट्रोल और यहां तक कि गेमिंग भी कर पाएंगे. Jio सेट-टॉप बॉक्स एक तरह से गेटवे होगा जो टीवी चैनल, स्ट्रीमिंग सामग्री, बड़े स्क्रीन वाले गेम, डिजिटल ऐप्स और बहुत कुछ पेश करेगा. Jio स्मार्ट होम ऐप में Jio सेट-टॉप बॉक्स के लिए eRemote शामिल है. इससे आप स्मार्टफोन को गेमपैड के रूप में भी इस्तेमाल कर सकेंगे. यानि बैठे-बैठे आप मूड के हिसाब से टीवी और फिर गेमिंग कर पाएंगे.  

Jio स्मार्ट होम ऐप में क्लाउड से एक्सेस करने के लिए Jio Photos की सुविधा भी है. इसके अलावा Jio Home से स्मार्ट ऑटोमेशन अलर्ट के जरिए आपको लाइव फीड और घर में लगे कैमरों की भी अपडेट मिलेगी. फिलहाल ऐप के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं है. जैसे ही इस विषय में हमें अपडेट मिलेगा हम आपको सभी चीजों को लेकर अपडेट करेंगे. 

RIL 46th AGM 2023: जियो एयरफाइबर 19 सितंबर को होगा लॉन्च, एजीएम में मुकेश अंबानी ने किया ऐलान

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments