Sunday, December 3, 2023
HomeEducationSSC दिल्ली पुलिस कॉन्सटेबल परीक्षा में बाकी है एक हफ्ता, इस बचे...

SSC दिल्ली पुलिस कॉन्सटेबल परीक्षा में बाकी है एक हफ्ता, इस बचे समय में ऐसे करें तैयारी

SSC Delhi Police Constable Exam 2023 Preparation Tips: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन के दिल्ली पुलिस हेड कॉन्सटेबल एग्जाम का आयोजन कुछ ही दिनों में होने वाला है. जो कैंडिडेट्स परीक्षा में हिस्सा ले रहे हैं, उनकी तैयारी लगभग हो गई होगी. ये समय रिवीजन का है और इस बचे समय में कुछ खास नहीं किया जा सकता. हालांकि ऐसे में भी एक सवाल ये उठता है कि इस समय का बेहतरीन इस्तेमाल किस प्रकार करें. आज जानते हैं कुछ ऐसे ही टिप्स जो इस समय आपको तैयारी में मदद करेंगे.

किन तारीखों पर होगी परीक्षा

एसएससी दिल्ली पुलिस हेड कॉन्सटेबल परीक्षा का आयोजन 14 नवंबर से होगा. 14 नवंबर से लेकर 3 दिसंबर 2023 तक परीक्षा आयोजित की जाएगी. ये एग्जाम सभी नौ रीजंस के लिए आयोजित किया जाएगा. शुरुआती दिनों की परीक्षा के एडमिट कार्ड भी रिलीज हो चुके हैं. इस बारे में कोई डिटेल या अपडेट पाना हो तो ssc.nic.in पर जा सकते हैं.

इस समय ऐसे करें तैयारी

  • ये समय केवल और केवल प्रैक्टिस का है. इस बचे समय में पिछले सालों के क्वैश्चन पेपर सॉल्व करें. इससे आपकी प्रैक्टिस भी होगी और आपको अपनी गलतियां भी पता चलेंगी.
  • बचे हुए दिनों को (आपका पेपर जिस दिन हो, उसके हिसाब से) टाइम टेबल में बांट लें. अपने लिए कड़ी टाइम लाइन बनाएं और उसके अंदर ही रिवीजन का लक्ष्य पूरा करें.
  • इस समय पहले बनाए गए नोट्स काफी काम आते हैं. इन्हें इस्तेमाल करें और इनकी मदद से कम समय में पूरा सिलेबस रिवाइज कर लें.
  • कुछ भी नया इस समय शुरू न करें और न ही किसी और की तैयारी के साथ अपनी तैयारियों की तुलना करें.
  • जो पढ़ लिया है, जितना पढ़ लिया है उस पर भरोसा रखें और उसे ही बार-बार रिवाइज़ करें.
  • टाइमर लगाकर बिलकुल परीक्षा वाले माहौल में मॉक टेस्ट दें और कोई भी नया विषय शुरू न करें.
  • देर रात तक जागना, लंबे समय तक भूखे रहना और स्ट्रेस लेना बिलकुल बंद कर दें. ये अंतिम एक सप्ताह तनाव लेने से सेहत बिगाड़ सकता है.
  • इस बचे समय को अच्छा खाने, एक्सरसाइज करने और मेडिटेशन करने जैसे कामों में लगाएं ताकि शारीरिक और मानसिक सेहत दोनों ही सही स्थिति में रहें.
  • फॉर्मूला या ऐसे कोई भी फैक्ट जो याद करने वाले हों, उन्हें स्टिकी नोट्स के रूप में अपनी टेबल या आसपास जहां से आप दिन में कई बार गुजरते हों, वहां चिपका लें. इससे आते-जाते उन पर नजर पड़ेगी और रिवीजन होगा. 

यह भी पढ़ें: 80 हजार रुपये महीने के कमाने हैं तो इन भर्तियों के लिए करें अप्लाई 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments