Taiwan Cancel Flights And Closed Schools Due To Typhoon Haikui Storm - Prag News
Thursday, September 28, 2023
HomeWorldTaiwan Cancel Flights And Closed Schools Due To Typhoon Haikui Storm

Taiwan Cancel Flights And Closed Schools Due To Typhoon Haikui Storm

Typhoon Haikui: ताइवान में रविवार (3 सितंबर) को टाइफून हाइकुई तूफान दस्तक देने वाला है. इसके चलते लोग दहशत में हैं. तूफान से निपटने के लिए प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है. खतरे को देखते हुए घरेलू उड़ानें रद्द कर दी हैं, वहीं, लगभग 3,000 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है. 

द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि टाइफून हाइकुई तूफान के साथ भारी बरसात हो सकती है, जिससे जनजीवन प्रभावित होने की संभावना है. स्थानीय समय के अुनसार रविवार शाम 5 बजे तक ताइवान के पूर्वी ताइतुंग क्षेत्र में भूस्खलन की उम्मीद है. तूफान के मद्देनजर दक्षिणी और पूर्वी हिस्सों के स्कूल और कार्यालयों को फिलहाल बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है. साथ ही रविवार की 200 से अधिक घरेलू उड़ानें रद्द कर दी गईं हैं. 

राष्ट्रपति त्साई इंग-वेन ने की चेतावनी जारी 
ताइवान के राष्ट्रपति त्साई इंग-वेन ने कहा है कि हाइकुई चार साल में ताइवान में दस्तक देने वाला पहला तूफान होगा. ऐसे में लोग खुद को तूफान से निपटने के लिए तैयारी करें और अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें और बाहर जाने से बचें.  ताइवान के सेंट्रल वेदर ब्यूरो ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि तूफान सुबह 9 बजे के लगभग 180 किमी (110 मील) पूर्व में था. मौसम विभाग डिप्टी डायरेक्टर फोंग चिन-त्ज़ु ने जनता से सतर्क रहने का आग्रह करते हुए कहा कि तूफान शनिवार से मुकाबले अधिक ताकतवर हो गया है, जो हम सब के लिए चिंताजनक है. 

2,800 से अधिक लोगों को निकाला गया सुरक्षित 
उन्होंने बता या कि तेज हवा, बारिश और लहरों से ताइवान के अधिकांश क्षेत्रों में खतरा पैदा होने की आशंका है. उन्होंने कहा कि तूफान सोमवार तक पश्चिम की ओर ताइवान जलडमरूमध्य की ओर बढ़ जाएगा. रिपोर्ट के अनुसार ताइवान के गृहमंत्रालय ने कहा कि अधिकारियों ने ताइवान के सात शहरों से 2,800 से अधिक लोगों को निकाला है. इनमें सबसे ज्यादा लोग हुलिएन के पहाड़ी क्षेत्रों से हैं.

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि हाइकुई तूफान से हुलिएन सबसे ज्यादा प्रभावित हो सकता है. ऐसे में सेना ने इस क्षेत्र में सुरक्षाकर्मियों को उपकरणों के साथ तैनात किया है. बता दें कि ताइवान में आने वाला आखिरी बड़ा तूफान टाइफून बाइलू था, जो 2019 में आया था. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. 

ये भी पढ़ें: Nigeria Kaduna Mosque: नाइजीरिया के मस्जिद में नमाजियों पर अंधाधुंध फायरिंग, हमले में 9 लोगों की मौत

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments