Tharman Shanmugaratnam Won Singapore Presidential Election - Prag News
Friday, September 29, 2023
HomeWorldTharman Shanmugaratnam Won Singapore Presidential Election

Tharman Shanmugaratnam Won Singapore Presidential Election

Tharman Shanmugaratnam News: भारतीय मूल के थर्मन शनमुगरत्नम ने सिंगापुर के राष्ट्रपति पद का चुनाव जीत लिया है. रॉयटर्स के मुताबिक, चुनाव विभाग ने शुक्रवार (1 सितंबर) को घोषणा करते हुए बताया कि शनमुगरत्नम (Tharman Shanmugaratnam) ने 70.4 फीसदी वोट के साथ जीत दर्ज की है. 

सिंगापुर में नौवें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए शुक्रवार (1 सितंबर) को मतदान हुआ है. जिसमें लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया. सिंगापुर में 27 लाख से ज्यादा लोग मतदान के पात्र थे और मतदान केंद्र रात्रि आठ बजे तक खुले. इसके बाद मतगणना शुरू हुई थी. 

दो और उम्मीदवार थे रेस में

66 वर्षीय थर्मन शनमुगरत्नम के अलावा राष्ट्रपति पद की दौड़ में दो अन्य उम्मीदवार- सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी के पूर्व निवेश प्रमुख एनजी कोक सॉन्ग और सरकारी बीमा कंपनी के पूर्व प्रमुख टैन किन लियान भी शामिल थे. 

थर्मन शनमुगरत्नम रह चुके हैं सिंगापुर के उप-प्रधानमंत्री

थर्मन शनमुगरत्नम सिंगापुर के उप-प्रधानमंत्री रह चुके हैं. उन्होंने शिक्षा और वित्त मंत्री के पद भी संभाले हैं. राजनीति में 2001 में आए शनमुगरत्नम ने दो दशक से ज्यादा समय तक सत्तारूढ़ पीपुल्स एक्शन पार्टी (पीएपी) के साथ सार्वजनिक क्षेत्र के और मंत्री पदों पर कार्य किया है. 

निवर्तमान राष्ट्रपति का कार्यकाल 13 सितंबर को होगा समाप्त

सिंगापुर की निवर्तमान राष्ट्रपति हलीमा याकूब का कार्यकाल 13 सितंबर को समाप्त हो रहा है. वह देश की पहली महिला राष्ट्रपति रही हैं. सिंगापुर में साल 2017 का राष्ट्रपति चुनाव एक आरक्षित चुनाव था जिसमें केवल मलय समुदाय के सदस्यों को चुनाव लड़ने की अनुमति थी. 

2011 के बाद पहला राष्ट्रपति चुनाव 

उस दौरान हलीमा को राष्ट्रपति नामित किया गया था क्योंकि कोई अन्य उम्मीदवार नहीं था. साल 2011 के बाद सिंगापुर में ये पहला राष्ट्रपति चुनाव है. सिंगापुर में राष्ट्रपति पद के लिए पहला चुनाव 28 अगस्त 1993 को हुआ था.

ये भी पढ़ें- 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments