Sunday, December 3, 2023
HomeTechThings To Keep In Mind Before Buying A Good Air Purifier This...

Things To Keep In Mind Before Buying A Good Air Purifier This Season

Air purifier: दिल्ली और मुंबई जैसे मेट्रो शहरों में प्रदूषण का स्तर बढ़ने लगा है. राज्य सरकारें बढ़ते प्रदूषण के स्तर को देखते हुए अलग-अलग कदम उठा रही हैं. घर हो या बाहर, सब जगह खराब हवा बह रही है और इससे स्वास्थ सबंधी परेशानी बढ़ने लगती है. विशेषकर अगर आपके घर में बुजुर्ग हैं तो उन्हें बढ़ते प्रदूषण में सांस लेने में ज्यादा तकलीफ हो सकती है. 

प्रदूषण से बचने के लिए लोग घरों और ऑफिस में एयर प्यूरीफायर लगाते हैं. एयर प्यूरीफायर कमरे में मौजूद हवा से गंदे पार्टिकल्स को फ़िल्टर करता है और कमरे में साफ हवा प्रदान करता है जिससे स्वास्थ सबंधी परेशनी नहीं होती. अगर आप भी बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए एक एयर प्यूरीफायर लेने की सोच रहे हैं तो हम आपको कुछ जरुरी बाते बता रहे हैं जिन्हें आपको ध्यान में रखना चाहिए. यदि आप इन बातों को ध्यान में रखकर एयर प्यूरीफायर लेते हैं तो आपके पैसे वेस्ट नहीं होंगे और एयर प्यूरीफायर सालों-साल चलेगा.

एयर प्यूरीफायर लेने से पहले इन बातों का रखें ध्यान 

रेपुटेड ब्रांड: ऐसी कंपनी का एयर प्यूरीफायर लें जिसका नाम बाजार में अच्छा हो. कहने का मतलब अगर आप सिर्फ एयर प्यूरीफायर में डील करने वाली अच्छी और रेपुटेड कंपनी का प्रोडक्ट लेंगे तो आपको इसके साथ बेहतर कस्टमर सपोर्ट और टिकाऊ प्रोडक्ट मिलेगा.

साइज का रखने ध्यान: आपको कितने बड़े स्पेस को प्यूरीफाई करना है इस बात का भी ध्यान एयर प्यूरीफायर को लेते वक्त रखें. बाजार में अलग-अलग साइज के एयर प्यूरीफायर मौजूद हैं, आप कमरे के हिसाब से इन्हें चुन सकते हैं.

नार्मल के बजाय स्मार्ट एयर प्यूरीफायर लेने के भी अपने फायदे हैं. स्मार्ट एयर प्यूरीफायर को आप मोबाइल के माध्यम से कंट्रोल कर सकते हैं. ये आपको रियल टाइम एयर क्वॉलिटी भी दिखाते हैं, साथ ही इनमें फ़िल्टर को बदलने के लिए भी इंडिकेशन मिलता है. 

वारंटी:  एयर प्यूरीफायर लेते वक़्त उसकी वारंटी का भी ध्यान रखें. इससे आपको लम्बे समय में फायदा होगा. अगर वारंटी सिर्फ 4 से 6 महीने की होगी तो आपको अगले सीजन में परेशानी आ सकती है. कुछ कंपनियां वारंटी के साथ लेबर चार्ज भी 2 से 4 साल तक फ्री रखती हैं.

इसके आवला, नॉइस कैंसिलेशन, स्मार्ट फीचर्स, फ़िल्टर क्वालिटी और इसकी कंपनी का भी ध्यान रखें.

यह भी पढ़ें:

घड़ी की तरह आप हाथ में पहन सकते हैं Motorola का नया स्मार्टफोन, वीडियो देख सभी हैरान 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments