Twitter Announces Audio Video Calling On X As New Feature Will It Effect Jio Airtel And Vi - Prag News
Friday, September 29, 2023
HomeTechTwitter Announces Audio Video Calling On X As New Feature Will It...

Twitter Announces Audio Video Calling On X As New Feature Will It Effect Jio Airtel And Vi

Twitter New Feature: अगर आप ट्विटर (Twitter) यानी एक्स (X) यूजर हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है. जल्द आप एक्स प्लेटफॉर्म (पूर्व में ट्विटर) से वीडियो और ऑडियो कॉल कर सकेंगे. एक्स के प्रमुख एलन मस्क (Elon Musk) ने इस नई सुविधा की घोषणा गुरुवार को कर दी है. खास बात यह है कि वीडियो या ऑडियो कॉल के लिए मोबाइल नंबर की भी जरूरत नहीं पड़ेगी. मस्क ने इस बारे में एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है. मस्क की इस घोषणा के बाद चर्चा यह भी होने लगी है कि क्या टेलीकॉम कंपनियां जैसे जियो, एयरटेल या वीआई के लिए चुनौती खड़ी होने वाली है. 

आईओएस, एंड्रॉयड, मैक और पीसी पर काम करेगा

खबर के मुताबिक, ट्विटर में आने वाला यह फीचर आईओएस, एंड्रॉयड, मैक और पीसी पर काम करेगा. एलन मस्क (Elon Musk) ने कहा कि एक्स एक प्रभावी ग्लोबल एड्रेस बुक है. मस्क ने कहा है कि यूजर्स को आने वाले दिनो में अलग और बेहतरीन एक्सपीरियंस होगा. नए एक्स फ़ीचर को पहले भी कई बार कंपनी की तरफ से टीज़ किया जा चुका है और अब यह फ़ीचर आगामी अपडेट में दिखाई देने की उम्मीद है. बता दें, ट्विटर डिजाइनर एंड्रिया कॉनवे ने यूआई सहित नई सुविधाओं के स्निपेट शेयर किए थे.

डायरेक्ट मैसेज सेक्शन से कर सकेंगे कॉल

ऑडियो और वीडियो कॉल का इंटरफ़ेस दूसरे ऐप की तरह दिखता है जो इन-ऐप कॉलिंग ऑफर करते हैं. बिजनेस टुडे की खबर के मुताबिक, यूजर्स के पास डायरेक्ट मैसेज सेक्शन से ऑडियो या वीडियो कॉल (Video-audio call on X) करने का ऑप्शन होगा. हालांकि यह फीचर किसके लिए होगा और किसके लिए नहीं, एलन मस्क (Elon Musk) ने अभी यह नहीं बताया है. 

यह भी पढ़ें

गूगल ने इंडिया के लिए अंग्रेजी औऱ हिंदी में AI सर्च टूल किया पेश, पहले सिर्फ अमेरिका में था उपलब्ध

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments