Friday, December 8, 2023
HomeEducationUGC ने जारी की फर्जी यूनिवर्सिटी की लिस्ट, कहीं आपने तो नहीं...

UGC ने जारी की फर्जी यूनिवर्सिटी की लिस्ट, कहीं आपने तो नहीं लिया एडमिशन

Fake University List: विश्‍वविद्यालय अनुदान आयोग (University Grants Commission) ने फर्जी यूनिवर्सिटी की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में दिल्ली और उत्तर प्रदेश सहित तमाम राज्यों में चल रहे फर्जी विश्वविद्यालय शामिल हैं. यूजीसी ने इस लिस्ट को इसलिए जारी किया है ताकि छात्र- छात्राएं व उनके अभिभावक इन विश्वविद्यालय से सावधान रहें. इसके साथ ही यूजीसी ने राज्यों से इन विश्वविद्यालय के खिलाफ कड़ी करवाई करने के लिए भी कहा है.

दिल्ली की ये यूनिवर्सिटी हैं फर्जी

  • अखिल भारतीय सार्वजनिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य विज्ञान संस्थान (एआईपीएचएस) राज्य सरकार विश्वविद्यालय, कार्यालय ख. नंबर 608-609, पहली मंजिल, संत कृपाल सिंह पब्लिक ट्रस्ट बिल्डिंग, बीडीओ कार्यालय के पास, अलीपुर, दिल्ली-110036
  • कमर्शियल यूनिवर्सिटी लिमिटेड, दरियागंज, दिल्ली
  • संयुक्त राष्ट्र विश्वविद्यालय, दिल्ली
  • वोकेशनल यूनिवर्सिटी, दिल्ली
  • एडीआर-सेंट्रिक ज्यूरिडिकल यूनिवर्सिटी, एडीआर हाउस, 8जे, गोपाला टावर, 25 राजेंद्र प्लेस, नई दिल्ली – 110 008
  • भारतीय विज्ञान एवं इंजीनियरिंग संस्थान, नई दिल्ली
  • आध्यात्मिक विश्वविद्यालय, 351-352, चरण-1, ब्लॉक-ए, विजय विहार, रिठाला, रोहिणी, दिल्ली-110085

उत्तर प्रदेश के फर्जी विश्वविद्यालय की लिस्ट

  • गांधी हिंदी विद्यापीठ, प्रयाग, इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश
  • नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ इलेक्ट्रो कॉम्प्लेक्स होम्योपैथी, कानपुर, उत्तर प्रदेश
  • नेताजी सुभाष चंद्र बोस विश्वविद्यालय (मुक्त विश्वविद्यालय), अचल ताल, अलीगढ़, उत्तर प्रदेश
  • भारतीय शिक्षा परिषद, भारत भवन, मटियारी चिनहट, फैजाबाद रोड, लखनऊ, उत्तर प्रदेश: 227105

कर्नाटक

  • बडागानवी सरकार वर्ल्ड ओपन यूनिवर्सिटी एजूकेशन सोसाइटी, गोकाक, बेलगाम,(कर्नाटक)

केरल

  • सेन्ट जॉन यूनिवर्सिटी कृष्णाटम्, केरल

महाराष्ट्र

  • राजा अरेबिक यूनिवर्सिटी, नागपुर, महाराष्ट्र

पुडुचेरी

  • श्री बोधि एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन, नं. 186, थीलासपेट, वाजुथवर रोड़, पुडुचेरी- 605009

आंध्र प्रदेश और बंगाल में भी फर्जी विश्वविद्यालय

  • क्राइस्ट न्यू टेस्टामेंट डीम्ड यूनिवर्सिटी, 32-32-2003, 7वीं लेन, काकुमनुवरिथोटो, गुंटूर, आंध्र प्रदेश-522002 और क्राइस्ट न्यू टेस्टामेंट डीम्ड यूनिवर्सिटी का दूसरा पता, फिट नंबर 301, ग्रेस विला अपार्टमेंट, 7/5, श्रीनगर, गुंटूर, आंध्र प्रदेश: 522002
  • बाइबिल ओपन यूनिवर्सिटी ऑफ इंडिया, एच.नं. 49-35-26, एन.जी.ओ. कॉलोनी, विशाखापत्तनम, आंध्र प्रदेश: 530016
  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनैटिव मेडिसिन, कोलकाता

यह भी पढ़ें- Railway Recruitment 2023: इंडियन रेलवे में निकली 3 हजार से ज्यादा पद पर भर्ती, ये करें अप्लाई

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments