Sunday, December 3, 2023
HomeEducationUGC NET परीक्षा में सफलता पाने के लिए टाइम मैनेजमेंट है बहुत...

UGC NET परीक्षा में सफलता पाने के लिए टाइम मैनेजमेंट है बहुत जरूरी, ये टिप्स कर सकते हैं मदद

UGC NET 2023 Time Management Tips: किसी भी परीक्षा में सफलता हासिल करने में टाइम मैनेजमेंट की अहम भूमिका होती है. कई बार कैंडिडेट्स के साथ ये होता है कि उन्हें आंसर आते होते हैं लेकिन समय की कमी से कभी पेपर पूरा नहीं होता तो कभी बहुत सारे सवाल गलत हो जाते हैं. बाकी तैयारियों के साथ समय का प्रबंधन एक ऐसा गुण है जिस पर विजय पा ली जाए तो एग्जाम में सफलता पाना आसान हो जाता है. आज हम बात करते हैं कि यूजीसी नेट परीक्षा की तैयारी में टाइम मैनेजमेंट का क्या रोल है और ये कैसे एचीव किया जा सकता है.

पहले समझ लें पैटर्न

इस परीक्षा मे दो पेपर होते हैं. पहला पेपर यानी पेपर वन में 50 सवाल होते हैं और पेपर टू में 100 सवाल. कुल 150 सवालों का उत्तर देना होता है. ये 300 अंक के होते हैं और हर सही जवाब के लिए +3 मार्क्स मिलते हैं और गलत जवाब पर मार्क्स नहीं कटते. पेपर की ड्यूरेशन तीन घंटे या 180 मिनट होती है. इस समय के अंदर 150 अंक का पेपर हल करना होता है.

ऐसे दें एग्जाम

टाइम मैनेजमेंट के लिए जरूरी पहली चीज है बिलकुल पेपर वाले माहौल में एग्जाम देना यानी प्रैक्टिस करना. देखिए यूजीसी नेट एक सीबीटी यानी कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम है, जिसमें कंप्यूटर पर आंसर देना होता है. कैंडिडेट सामान्य रूप से ऑफलाइन प्रैक्टिस करते हैं और इस तरीके से वाकिफ नहीं हो पाते. सफलता पाने के लिए जरूरी है कि आप सीबीटी मोड में ही मॉक टेस्ट दें. ऑनलाइन बहुत सी वेबसाइट आपको ये सुविधा दे देंगी जिसमें कहीं बहुत कम चार्ज लगेगा तो कहीं नहीं लगेगा.

पेपर को बांट लें

जितना समय आपके पास है और उतनी देर में जितने सवालों क जवाब देना है, उसे बांट लें. तय कर लें कि किस भाग में कितनी देर रहना है और ये समय निकल जाने के बाद कुछ भी करके नेक्स्ट पार्ट में आ जाना है. कई बार कैंडिडेट्स कुछ हिस्सों को इतना समय दे देते हैं कि बाकी का पेपर छूट जाता है. इससे बचें और मॉक टेस्ट देने के समय ही हर पार्ट के लिए टाइम मैनेज करना सीखें और मेन पेपर वाले दिन भी ये ट्रिक फॉलो करें.

जो आता है उसे पहले करें

पेपर में कई सवाल ऐसे होते हैं जिनमें आपको समय नहीं लगता होगा या कम लगेगा. सबसे पहले ऐसे हिस्से को सॉल्व करें और जिन प्रश्नों में समय लगेगा उन्हें एंड के लिए रखें. कोशिश करें कि पहले जो आता है वो हिस्सा जल्दी से जल्दी और ज्यादा से ज्यादा पूरा कर लें. साथ ही सवालों को मार्क करते चलें ताकि बाद में यहां से वहां भागना न पड़े कि कौन से उत्तर दिए और कौन से रह गए. जमकर प्रैक्टिस करें और सैम्पल पेपर सॉल्व करें. 

यह भी पढ़ें: UPSC परीक्षा में कैसे करें टाइम मैनेजमेंट, जानें IAS ऑफिसर से 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments