UPSSSC PET एग्जाम 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन कराने का आखिरी मौका, यहां से भर दें फॉर्म - Prag News
Friday, September 29, 2023
HomeEducationUPSSSC PET एग्जाम 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन कराने का आखिरी मौका, यहां...

UPSSSC PET एग्जाम 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन कराने का आखिरी मौका, यहां से भर दें फॉर्म

UPSSSC PET 2023 Registration Last Date: यूपीएसएसएससी के प्रिलिमिनेरी एलिजबिलिटी टेस्ट (पीईटी 2023) के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की लास्ट डेट आ गई है. वे कैंडिडेट्स जो इच्छुक होने के बावजूद किसी वजह से अब तक अप्लाई न कर पाए हों, वे तुरंत के तुरंत फॉर्म भर दें. उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन के प्रिलिमिनेरी एलिजबिलिटी टेस्ट 2023 के लिए पंजीकरण कराने की अंतिम तारीख आज यानी 30 अगस्त 2023 दिन बुधवार है. उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भरना होगा.

यहां से करें रजिस्ट्रेशन

यूपीएसएसएससी पीईटी के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – upsssc.gov.in. इसके अलावा किसी और माध्यम से रजिस्ट्रेशन नहीं किया जा सकता.

क्या है पात्रता

यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा 2023 के लिए आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट की उम्र 18 साल से कम और 40 साल से ज्यादा न हो. आरक्षित श्रेणी को ऊपरी आयु सीमा में छूट मिलेगी. इसकी जानकारी नोटिस से ले सकते हैं.

अगर शैक्षिक योग्यता की बात करें तो इस एग्जाम के लिए फॉर्म भरने के लिए कैंडिडेट का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास होना जरूरी है. इससे ज्यादा पढ़े-लिखे कैंडिडेट भी अप्लाई कर सकते हैं, पर ये मिनिमम क्वालीफिकेशन है.

देना होगा इतना शुल्क

इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए जनरल और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 185 रुपये फीस देनी होगी. जबकि एससी, एसटी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को फीस के रूप में 95 रुपये देने होंगे. पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए फीस 25 रुपये तय की गई है.

क्या है इस परीक्षा का महत्व

बता दें कि इस एग्जाम में केवल यूपी के कैंडिडेट ही बैठ सकते हैं. यहां समय-समय पर निकलने वाले बहुत से गवर्नमेंट एग्जाम्स के लिए फॉर्म भरने की पात्रता ये परीक्षा है. किसी भी संस्था में निकली भर्तियों के लिए सेलेक्शन कैसे होगा ये अलग बात है लेकिन आवेदन करने के लिए ही कैंडिडेट्स को पीईटी पास होना जरूरी होता है. ये मिनिमम क्वालीफिकेशन होती है जिसके बिना आवेदन नहीं कर सकते हैं. हर साल लाखों की संख्या में कैंडिडेट्स ये परीक्षा देते हैं. 

यह भी पढ़ें: GATE 2024 परीक्षा के लिए आज से कराएं रजिस्ट्रेशन 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments