Wednesday, November 29, 2023
HomeEducationUPSSSC PET परीक्षा 28 और 29 अक्टूबर को होगी आयोजित, एग्जाम देने...

UPSSSC PET परीक्षा 28 और 29 अक्टूबर को होगी आयोजित, एग्जाम देने से पहले पढ़ लें जरूरी गाइडलाइन

UPSSSC PET Exam 2023 Important Guidelines: उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन आने वाली 28 और 29 अक्टूबर 2023 के दिन प्रिलिमिनरी एलिजबिलिटी टेस्ट 2023 का आयोजन करेगा. एग्जाम में कुछ ही दिन बाकी हैं और ऐसे में जो कैंडिडेट्स परीक्षा में भाग ले रहे हैं, उनके लिए इससे जुड़े नियमों को जानना बहुत जरूरी है. यूपीएसएसएससी पीईटी उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी परीक्षाओं में से एक है जिसमें हर साल लाखों की संख्या में कैंडिडेट भाग लेते हैं. हाल ही में परीक्षा के हॉल टिकट भी रिलीज किए गए हैं. वे कैंडिडेट्स जो परीक्षा में भाग ले रहे हों, नीचे दी एग्जाम गाइडलाइंस ठीक से पढ़ लें.

इन बातों का रखें ध्यान

  • परीक्षा केंद्र में अपने साथ एडमिट कार्ड के अलावा एक वैलिड फोटो आईडी भी जरूर ले जाएं. इसके बिना आपको एग्जाम में बैठने को नहीं मिलेगा. ये आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड में से कुछ भी एक हो सकता है.
  • केंद्र में जो चीजें ले जाना एलाऊ नहीं है उनके बारे में ठीक से पता कर लें. मोटे तौर पर यहां कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे मोबाइल फोन, ईयरफोन, ईयरपॉड, स्मार्टवॉच, हेल्थ बैंड, कैलकुलेटर, फैन्सी आइटम्स, माइक्रोफोन ले जाने की मनाही है.
  • एडमिट कार्ड और फोटो आईडी प्रूफ के अलावा अपने साथ पासपोर्ट साइज की फोटोग्राफ जरूर ले जाएं. इसकी भी जरूरत पड़ेगी.
  • ये यूपी की एक बड़ी परीक्षा है जिसमें लाखों की संख्या में कैंडिडेट भाग लेते हैं. ऐसे में आप एग्जाम सेंटर पर तय समय से पहले पहुंचे ताकि सभी नियमों का पालन करते, चेकिंग होते आपको केंद्र में प्रवेश करने में देर न हो. यहां लंबी लाइन में लगना पड़ सकता है.
  • इसी तरह जाम में न फंसे इसका भी ध्यान रखें और घर से अतिरिक्त समय लेकर चलें. हालांकि इस दिन यूपी के जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं फिर भी ट्रैफिक के विषय में कुछ नहीं कहा जा सकता. इसलिए समय लेकर ही घर से निकलें. 

यह भी पढ़ें: ये हैं साल 2024 की वो नौकरियां, जिनमें जमकर बरसेगा पैसा! 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments