US President Joe Biden To Reach India 2 Days Before G20 Summit Know Reason Behind This - Prag News
Friday, September 29, 2023
HomeWorldUS President Joe Biden To Reach India 2 Days Before G20 Summit...

US President Joe Biden To Reach India 2 Days Before G20 Summit Know Reason Behind This

G20 Summit: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए आगामी गुरुवार (7 सितंबर) को भारत आ रहे हैं. व्हाइट हाउस ने इस बात की जानकारी दी है. व्हाइट हाउस के अनुसार, जो बाइडेन आठ सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे. गौरतलब है कि इस साल भारत जी-20 शिखर सम्‍मेलन की अध्यक्षता कर रहा है. भारत 9 और 10 सितंबर को नई दिल्ली में होने वाले शिखर सम्मेलन के लिए वैश्विक नेताओं की मेजबानी करेगा. 

व्हाइट हाउस ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि राष्ट्रपति गुरुवार को जी-20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए नई दिल्ली, भारत की यात्रा करेंगे. भारत पहुंचने के एक दिन बाद यानी 8 सितंबर को राष्ट्रपति बाइडेन प्रधानमंत्री मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक में हिस्सा लेंगे. इसके बाद शनिवार और रविवार को बाइडेन जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. जहां वह जी-20 शिखर सम्मेलन के सदस्य देशों के नेताओं के संग स्वच्छ ऊर्जा अपनाने और जलवायु परिवर्तन से निपटने सहित अन्य अहम वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे.

रूस-यूक्रेन युद्ध पर भी होगी चर्चा 

व्हाइट हाउस की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, वह जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल हो रहे नेताओं के साथ रूस-यूक्रेन युद्ध के आर्थिक और सामाजिक प्रभावों को भी कम करने को लेकर चर्चा करेंगे, साथ ही वैश्विक चुनौतियों से निपटने सहित गरीबी से बेहतर ढंग से लड़ने के लिए विश्व बैंक सहित बहुपक्षीय विकास बैंकों की क्षमता बढ़ाने पर भी बातचीत होगी. 

चीनी राष्ट्रपति के भारत आने पर संशय बरकरार

जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग भारत आएंगे या नहीं, इस पर संशय बरकरार है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दावा किया जा रहा है कि जिनपिंग के भारत आने की संभावना बेहद कम है. इसके साथ ही, चीन ने अभी तक शी जिनपिंग के भारत दौरे पर आधिकारिक हामी नहीं भरी है. इसके साथ ही रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी भारत में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग नहीं लेंगे.

ये भी पढ़ें: Singapore President: कौन हैं सिंगापुर के नए राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम? भारतीय मूल का वो शख्स, जिसने दो चीनी आदमी को दी शिकस्त

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments